Advertisement

राहुल से भारतीय मूल के कारोबारियों की शिकायत, सरकार कर रही है उनके हितों की अनदेखी

भारतीय मूल के कारोबारियों ने आज कुआलालंपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान...
राहुल से भारतीय मूल के कारोबारियों की शिकायत, सरकार कर रही है उनके हितों की अनदेखी

भारतीय मूल के कारोबारियों ने आज कुआलालंपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान कारोबारियों ने कहा कि भारत सरकार उनकी और उनके हितों की अनदेखी कर रही है।


इन कारोबारियों की शिकायतों पर राहुल गांधी ने गंभीरतापूर्वक ध्यान देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हम आपकी समस्या का हल निकालने का प्रयास करेंगे। राहुल गांधी ने उन्हें भरोसा दिया कि उनके हितों की रक्षा करने की बात को कांग्रेस पार्टी अपने घोषणापत्र में स्थान देगी।


राहुल गांधी ने यहां इंडियन बिजनेस काउंसिल, आसियान इंडिया बिजनेस काउंसिल, मलेशियन एसोसिएटेड चैंबर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्रीज, कॉन्सोर्टियम ऑफ इंडिय़न इंडस्ट्रीज इन मलेशिया के बिजनेस एक्सक्यूटिव से मुलाकात की।

इसके अलावा कांग्रेस प्रमुख ने मलेशियन इंडियन कांग्रेस (एमआइसी) के अध्यक्ष सुब्रमणियम सदाशिवम से भी भेंट की। एमआइसी 1946 से पहले कांग्रेस का ही अंग था। इस पार्टी ने मलेशियाई स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।  


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad