Advertisement

भारत को ट्रंप प्रशासन के आगे नहीं झुकना चाहिए: एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली...
भारत को ट्रंप प्रशासन के आगे नहीं झुकना चाहिए: एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के आगे नहीं झुकना चाहिए।

ट्रम्प प्रशासन द्वारा एच-1बी वीजा शुल्क बढ़ाकर 100,000 अमेरिकी डॉलर करने के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ओवैसी ने कहा कि इसका असर भारतीयों पर पड़ेगा, जो ऐसे वीजा धारकों में लगभग 71 प्रतिशत हैं, जिनमें से अधिकांश आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से हैं।

हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ने संवाददाताओं से कहा, "मैं राजनीतिक लाभ नहीं उठाना चाहता। लेकिन मोदी सरकार को यह सोचना चाहिए कि पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख ने ट्रंप के साथ रात्रिभोज किया और हम अपने पड़ोसी देश को अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करते हुए भी देख रहे हैं। ये सब क्या हो रहा है?"

उन्होंने कहा, "अगर हम इन पर नियंत्रण नहीं कर पाए, तो हमारे बच्चों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। हमें ट्रंप सरकार के आगे बिल्कुल भी नहीं झुकना चाहिए।"

उन्होंने पूछा कि "हाउडी मोदी" और अन्य ट्रम्प समर्थक कार्यक्रमों से क्या उपलब्धि हासिल हुई।

उन्होंने आगे कहा कि यह आवश्यक है कि भारत को डी-डॉलराइजेशन के बाद रुपये में व्यापार समझौते करने चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad