कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि वह "राजा" नहीं हैं और "राजा" बनना भी नहीं चाहते हैं।
कांग्रेस नेता ने पार्टी के विधि विभाग द्वारा विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान यह टिप्पणी की।
राहुल गांधी जब कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए खड़े हुए तो वहां मौजूद लोग "देश का राजा कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो" के नारे लगाने लगे। इस पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने उन्हें टोका और कहा, "मैं राजा नहीं हूं और मैं राजा बनना भी नहीं चाहता।"
राहुल गांधी ने यह भी कहा, "मैं राजा की परिकल्पना के भी खिलाफ हूं।"