Advertisement

राहुल का तंज, आशा है '56 ईंच के बलवान' के पास डोकलाम पर होगा कोई प्लान

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डोकलाम गतिरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने...
राहुल का तंज, आशा है '56 ईंच के बलवान' के पास डोकलाम पर होगा कोई प्लान

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डोकलाम गतिरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि 56 ईंच के बलवान के पास स्थिति से निपटे के लिए कोई प्लान होगा।


राहुल की यह टिप्पणी तब आई है जब सोमवार को चीन ने कहा था कि चीन उसका है और पिछले साल उत्पन्न हुए गतिरोध से भारत को सबक सीखना चाहिए। चीन के इस बयान के आधार पर राहुल ने 21 मार्च को ट्वीट किए गए अपने सवाल के जवाब के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले सप्ताह ट्विटर पर मेरे सवाल पर हजारों लोगों ने जवाब दिए। इनमें से 63 फीसदी लोगों ने कहा कि मोदी जी डोकलाम गतिरोध को दूर करने के लिए हमप्लोमैसी (गले लगाने की नीति)), रक्षा मंत्री को दोषी ठहराएंगे और सार्वजनिक तौर पर हल्ला मचाकर अपनी बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि देश की भलाई के लिए, मैं आशा करता हूं कि आप गलत साबित हों और 56 इंच के बलवान व्यक्ति के पास को योजना हो।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad