Advertisement

फिर बोले राहुल गांधी- हमारी जमीन पर चीन ने कब्जा किया, सच्चाई को छिपाने वाले राष्ट्रविरोधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने चीन के कथित अतिक्रमण को लेकर एक बार फिर...
फिर बोले राहुल गांधी- हमारी जमीन पर चीन ने कब्जा किया, सच्चाई को छिपाने वाले राष्ट्रविरोधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने चीन के कथित अतिक्रमण को लेकर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने अपनी वीडियो सीरीज की चौथी कड़ी में कहा कि चीनियों ने भारतीय जमीन पर कब्जा कर लिया है। सच्चाई को छिपाने वाले राष्ट्र-विरोधी हैं। इसे लोगों के ध्यान में लाना देशभक्ति है।

सोमवार को ट्वीटर पर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए राहुल गांधी ने यह बातें कहीं। इसमें उनसे सवाल किया जाता है कि उन लोगों के बारे में आपका क्या ख्याल है जो कहते हैं कि प्रधानमंत्री से चीन पर आपके सवाल, भारत को कमजोर कर रहे हैं? राहुल गांधी कहते हैं कि उनकी पहली प्राथमिकता यह देश और जनता है। राहुल ने कहा, ''यह बात एकदम साफ है कि चीनी हमारे इलाके में घुस आए हैं। यह बात मुझे परेशान करती है। इससे मेरा खून खौलने लगता है कि कैसे एक दूसरा देश हमारे इलाके में घुस आया?''

राहुल आगे कहते हैं,''आप एक राजनीतिज्ञ के तौर पर चाहते हैं कि मैं चुप रहूं और अपने लोगों से झूठ बोलूं, जबकि मैं निश्चित रूप से जान गया हूं, मैंने उपग्रह की तस्वीरें देखी हैं, मैंने पूर्व सैन्यकर्मियों से बातकी है, अगर आप चाहते हैं कि मैं झूठ बोलूं, कि चीनी इस देश में नहीं घुसे हैं, मैं झूठ नहीं बोलने वाला, स्पष्ट कर दूं मैं ऐसा नहीं करने वाला। मैं चिंता नहीं करता। चाहे मेरा करियर डूब जाए। लेकिन मैं झूठ नहीं बोल सकता।''

राहुल गांधी ने सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा, ''मैं सोचता हूं, वे लोग जो चीनियों के हमारे देश में घुसने के बारे में झूठ बोल रहे हैं, वे ही लोग राष्ट्रवादी नहीं हैं। मेरे ख्याल में, जो लोग झूठ बोल रहे हैं और कह रहे हैं कि चीनी भारत में नहीं घुसे हैं। वे ऐसे लोग हैं, जो देशभक्त नहीं हैं। इसलिए मैं स्पष्ट कहूं, मैं चिंता नहीं करता कि यदि इसका राजनीतिक मूल्य भी चुकाना पड़े, मैं चिंता नहीं करता। चाहे मेरा राजनीतिक करियर पूरी तरह खत्म हो जाए। जहां तक भारतीय क्षेत्र का संबंध है, मैं केवल सच बोलूंगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad