Advertisement

20 लाख करोड़ के पैकेज पर सिब्बल ने कसा तंज तो चिदंबरम बोले- 'पीएम ने दिया हेडलाइन और ब्लैंक पेज'

देश में कोरोना संकट के बीज पीएम मोदी द्वारा मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद...
20 लाख करोड़ के पैकेज पर सिब्बल ने कसा तंज तो चिदंबरम बोले- 'पीएम ने दिया हेडलाइन और ब्लैंक पेज'

देश में कोरोना संकट के बीज पीएम मोदी द्वारा मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद अब इस बात की चर्चा हो रही है कि सरकार इस पैसे को कैसे खर्च करेगी और इस पैकेज से किसे क्या मिलेगा। इस संबंध में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देंगी। इन सबके बीच अब कांग्रेस पीएम मोदी द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज को लेकर हमला बोलने में लगी है। पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने तंज कसते हुए कहा कि असली आर्थिक पैकेज तो 4 2020 है।

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से कहा, “कल पीएम ने हमें एक हेडलाइन दी और एक खाली पेज दिया। स्वाभाविक रूप से मेरी प्रतिक्रिया भी ब्लैंक थी! आज हम देखेंगे कि कैसे वित्त मंत्री उस खाली पेज को भरती हैं। हम ध्यान से हर अतिरिक्त रुपये को गिनेंगे कि सरकार वास्तव में अर्थव्यवस्था को सुधार रही है या नहीं।”

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदबंरम ने आगे कहा, 'हम यह भी ध्यान से जांच करेंगे कि किसे क्या मिलता है? और पहली चीज जो हम देखेंगे, वह यह है कि गरीब, भूखे और तबाह हो चुके प्रवासी मजदूर जब सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने के बाद अपने घर पहुंचेंगे तो उन्हें क्या मिलता है। साथ ही नीचले पायदान के लोगों (13 करोड़ परिवारों) को वास्तविक धन में क्या मिलेगा।'

कपिल सिब्बल ने भी कसा तंज

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने तंज कसते हुए कहा कि असली आर्थिक पैकेज तो 4 2020 है। कपिल सिब्बल ने बुधवार को ट्वीट किया, 'पीएम बोले कि 20 लाख करोड़ का वित्तीय पैकेज 20 2020, जबकि एक्सपर्ट कहते हैं कि सरकार के पास नकदी प्रवाह केवल 4 लाख करोड़ है। बाकी आरबीआई ने 8 लाख करोड़ का नकदी प्रवाह मार्केट में डाला है। सरकार के पास 5 लाख करोड़ का अतिरिक्त कर्ज है। एक लाख करोड़ गारंटी फीस है। वास्तविक वित्तीय पैकेज: 4 2020 है।'

 

पीएम मोदी ने सिर्फ हेडलाइन बनाने की कोशिश की- मनीष तिवारी

 

इससे पहले कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा था  कि पीएम मोदी ने सिर्फ हेडलाइन बनाने की कोशिश की है। सिर्फ नबंर दिया है, ब्योरा नहीं दिया है। मनीष तिवारी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘पीएम मोदी के भाषण को एक लाइन में समेटा जाए तो ये- हेडलाइन हंटिंग है। एक संख्या है बीस लाख करोड़, कोई ब्योरा नहीं है।’

 

रणदीप सुरजेवाला ने क्या कहा

 

वहीं, पीएम मोदी के संबोधन पर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री, आपने सम्बोधन से मीडिया को खबर बनाने को हेडलाइन तो दे दी पर देश को मदद की हेल्पलाइन का इंतजार है। वादे से हकीकत तक का सफर पूरा होने का इंतजार रहेगा। घर वापसी करते लाखों प्रवासी मजदूर भाईयों को राहत, घाव पर मरहम, आर्थिक सहायता व सुरक्षित घर लौटने की मदद पहली जरूरत है। उम्मीद थी आज आप इसकी घोषणा करेंगे। देश राष्ट्र निर्माता मजदूरों व श्रमिकों के प्रति आपकी निठुरता व असंवेदनशीलता से निराश है।'

कांग्रेस ने की और बड़े आर्थिक पैकेज की मांग

इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस ने और बड़े आर्थिक पैकेज की मांग की है। कांग्रेस ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'केवल 20 लाख करोड़? मोदी जी, ये महामारी है, सब कुछ चौपट हो चुका है। जीडीपी का केवल 10 फीसदी नहीं, कम से कम जीडीपी का 50 फीसदी दीजिए।'

पीएम मोदी ने मंगलवार को क्या कहा था

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आत्मनिर्भर भारत का आह्वान करते हुए लघु,मध्यम, मझोले उद्योग समेत सभी सेक्टर को राहत देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यह देश की जीडीपी का करीब 10 फीसदी हिस्सा है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को पैकेज का विवरण देंगी। पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2020 में 20 लाख करोड़ के पैकेज से अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी। पैकेज में वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक द्वारा पहले की गई घोषणाएं भी शामिल हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad