Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष का वार, ‘डियर मोदी भक्तो, आपके मास्टर सिर्फ नारा देते हैं’

केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर...
कांग्रेस अध्यक्ष का वार, ‘डियर मोदी भक्तो, आपके मास्टर सिर्फ नारा देते हैं’

केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर निशाना साधा है। ट्विटर के जरिए हमला बोलते हुए केंद्र की फ्लैगशिप स्मार्ट सिटी योजना पर राहुल ने मोदी भक्तों को अपने मास्टर को नसीहत देने की बात कही है। राहुल ने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी पर खोखले वादे करने का आरोप भी लगाया है।

राहुल ने ट्वीट किया, “प्यारे मोदी भक्तों, हमारी स्मार्ट सिटी योजना के लिए आवंटित 9,860 करोड़ रूपयों में से सिर्फ सात प्रतिशत पैसा ही इस्तेमाल हो सका है, चीन हमें पछाड़ चुका है जबकि तुम्हारे मास्टर हमें खाली नारे दे रहे हैं। कृपया इस वीडियो को देखें और उन्हें रोजगार सृजन जैसे आवश्यक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की नसीहत दें।”

इससे पहले भी राहुल कई बार पीएम मोदी पर बेरोजगारी को लेकर निशाना साध चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad