Advertisement

हरदोई की घटना पर कांग्रेस का पीएम से सवाल, अनुसूचित जाति के युवक को जिंदा जलाने पर चुप क्यों?

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक अनुसूचित जाति के युवक को जिंदा जलाने की घटना को लेकर...
हरदोई की घटना पर कांग्रेस का पीएम से सवाल, अनुसूचित जाति के युवक को जिंदा जलाने पर चुप क्यों?

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक अनुसूचित जाति के युवक को जिंदा जलाने की घटना को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने सवाल किया कि अनुसूचित जाति पर अत्याचार की घटनाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं।

राजनीतिक रोटियां सेंकने वाला सत्ता पक्ष चुप है

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘भाजपा राज में एक और अनुसूचित जाति के युवक को जिंदा जलाया- अमानवीय व शर्मनाक! उत्तर प्रदेश में राजनीतिक मकसद हासिल करने के लिए सामाजिक ताने-बाने पर प्रहार हो रहा है। राजनीतिक रोटियां सेंकने वाला सत्ता पक्ष चुप है। उत्तर प्रदेश में ना महिलाएं सुरक्षित, न अनुसूचित जाति के लोग सुरक्षित हैं।’

उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई

कांग्रेस के अनुसूचित विभाग के प्रमुख नितिन राउत ने दावा किया, ‘इस घटना से एक बार फिर साबित हो गया है कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है। योगी सरकार में अनुसूचित जाति के लोगों पर लगातार हमले हो रहे हैं।’

प्रधानमंत्री इन घटनाओं पर चुप क्यों हैं?

उन्होंने यह भी कहा, ‘नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद अनुसूचित जाति के लोगों को पूरे देश में निशाना बनाया जा रहा है। मेरा प्रधानमंत्री से सवाल है कि वह इन घटनाओं पर चुप क्यों हैं?’ गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के हरदोई में अंतरजातीय प्रेम संबंध के चलते एक अनुसूचित जाति के युवक को कथित रूप से जिंदा जला दिया गया।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement