अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता संबंधी दावा एक बार फिर से किए जाने के बाद कांग्रेस ने बुधवार को सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब ऐसा लगा कि दावे बंद हो गए हैं, तो ट्रंप ने दुनिया को इस बारे में फिर से याद दिलाया है।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि ट्रंप ने यह दावा 60 बार किया है।
रमेश ने एक पर पोस्ट किया, ‘जब ऐसा लगा कि दावे बंद हो गए हैं, राष्ट्रपति ट्रंप ने दुनिया को फिर से याद दिलाया है। कल वाशिंगटन में सऊदी अरब के युवराज के साथ बैठक में राष्ट्रपति ट्रंप ने अपना दावा दोहराया कि उन्होंने ऑपरेशन सिन्दूर को रोकने के लिए हस्तक्षेप किया था।’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘बेशक, उन्होंने यह बात पहले सऊदी अरब के साथ-साथ कतर, मिस्र, ब्रिटेन, नीदरलैंड और जापान के अलावा कई अन्य प्रेस वार्ताओं में भी कही है।’’ उन्होंने कहा, ‘अब संख्या 60 हो गई है।’
अमेरिकी राष्ट्रपति कई बार यह दावा भी कर चुके हैं कि उन्होंने इस साल मई में शुल्क (टैरिफ़) की धमकी देकर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाया था। भारत लगातार यह स्पष्ट करता रहा है कि इस साल मई में पाकिस्तानी सैन्य अभियान महानिदेशक ( डीजीएमओ) द्वारा संपर्क किए जाने पर सैन्य कार्रवाई रोकने पर विचार हुआ था।