Advertisement

कांग्रेस ने अधीर रंजन चौधरी को सौंपी अहम जिम्मेदारी, चुनावी राज्य में निभाएंगे ये भूमिका

कांग्रेस ने मंगलवार को अपने वरिष्ठ नेताओं तारिक अनवर और अधीर रंजन चौधरी तथा तेलंगाना के उप...
कांग्रेस ने अधीर रंजन चौधरी को सौंपी अहम जिम्मेदारी, चुनावी राज्य में निभाएंगे ये भूमिका

कांग्रेस ने मंगलवार को अपने वरिष्ठ नेताओं तारिक अनवर और अधीर रंजन चौधरी तथा तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क मल्लू को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा सदस्य अनवर, पूर्व सांसद अधीर तथा विक्रमार्क मल्लू को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया।

 

निर्वाचन आयोग मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा करेगा। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल पांच जनवरी को समाप्त होने वाला है।

बता दें कि झारखंड में अभी जेएमएम के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार है। जेएमएम नेता हेमंत सोरेन अभी मौजूदा मुख्यमंत्री हैं। इस सरकार में झारखंड मुक्ति मोर्चा के अलावा लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी और कांग्रेस शामिल है। झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad