Advertisement

पीएम की सी-प्लेन यात्रा, भाजपा ने कहा, ‘विकास का प्रदर्शन’, तो कांग्रेस बोली, ‘हवा-हवाई’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में मंगलवार को सी-प्लेन वे सी-प्लेन के जरिए अहमदाबाद में साबरमती नदी...
पीएम की सी-प्लेन यात्रा, भाजपा ने कहा, ‘विकास का प्रदर्शन’, तो कांग्रेस बोली, ‘हवा-हवाई’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में मंगलवार को सी-प्लेन वे सी-प्लेन के जरिए अहमदाबाद में साबरमती नदी से उड़ान भरकर आज धरोई पहुंचें। सी-प्लेन में पीएम की सवारी को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज है। पीएम ने एक चुनाव रैली में घोषणा की थी, "देश के इतिहास में पहली बार कोई सी-प्लेन साबरमती नदी पर उतरेगा। मैं धरोई बांध पर उतरने के बाद सी-प्लेन से अंबाजी जाऊंगा और वापस आऊंगा।"

अब जहां भाजपा की ओर से इसे विकास का प्रदर्शन बताया जा रहा है, वहीं कांग्रेस ने इसे हवा-हवाई करार दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "ये साधारण फ्लाइट नहीं है। ये गुजरात में है। मां साबरमती में भरा लबालब पानी दिखाता है कि गुजरात में लगातार विकास हुआ है। अभी तक विकास की ही जीत हुई है। 18 दिसंबर को भी विकास ही जीतेगा।''

वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, "विकास’ की बातें ऊनको न भाई, कहते हैं ऊनको ‘हवा-हवाई’। गुजरात की जनता परेशान, पर मेरा जीवन तो आलीशान।''

वहीं हार्दिक पटेल ने कहा, " सी-प्लेन  दूसरे देशों में बहुत समय से हैं। आज हमारे गुजरात में आया है, काफी खुश हूं। लेकिन चुनाव के अगले दिन ही आया वो बढ़िया बात है। किसान कीट नाशक दवाई भी प्लेन से डाल सके ऐसा कुछ कीजिए।''

पीएम मोदी जिस सी-प्लेन में बैठे, उसका वजन करीब 700 KG का है इसमें छ: सीटें हैं। यह करीब 1100 KG का वजन  ढो सकता है।

गौरतलब है कि किफायती हवाई सेवाएं देने वाली एयरलाइन स्पाइस जेट ने शनिवार को ही मुंबई की गिरगांव चौपाटी पर सीप्लेन का ट्रायल किया था। स्पाइस जेट जापान की सेतोची होल्डिंग्स के साथ मिलकर 6 महीने से छोटे 10 और 12 सीटों के पानी और जमीन पर उतरने वाले प्लेन का ट्रायल कर रही हैं, ताकि छोटे शहरों में भी हवाई सेवा उपलब्ध कराया जा सके।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement