Advertisement

दिल्ली में CAA पर राजनीति गर्म: BJP बोली- प्रदर्शन के पीछे केजरीवाल-कांग्रेस, शाहीन बाग को बताया ‘शर्म बाग’

राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर हमले करने का कोई...
दिल्ली में CAA पर राजनीति गर्म: BJP बोली- प्रदर्शन के पीछे केजरीवाल-कांग्रेस, शाहीन बाग को बताया ‘शर्म बाग’

राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर हमले करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। पिछले करीब एक महीने से शाहीन बाग इलाके में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ लोग सड़कों पर डटे हुए हैं। अब बीजेपी ने इस प्रदर्शन के पीछे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस का हाथ होने का आरोप लगाया है। साथ ही बीजेपी ने शाहीन बाग को ‘शर्म बाग’ बताया है।

दरअसल, शाहीन बाग के धरने पर गुरुवार को उस समय राजनीति गरमा गई, जब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह शाहीन बाग के लोगों के साथ खड़े हैं। इस पर बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि आखिरकार आम आदमी पार्टी और उसके नेता एक्सपोज हो ही गए। इस दौरान बीजेपी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर वोट बैंक की राजनीति के लिए शाहीन बाग के लोगों को उकसाने का भी आरोप लगाया।

शाहीनबाग का प्रदर्शन आप और कांग्रेस की साजिश- बीजेपी

बीजेपी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने शाहीनबाग के प्रदर्शन को आम आदमी पार्टी की साजिश बताया. अपने दावे को सही साबित करने के लिए संबित पात्रा ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें सिसोदिया ने कहा था, ‘’मैं शाहीनबाग के साथ हूं.’’ पात्रा ने कहा, ''सिसोदिया शाहीन बाग के साथ खड़े हैं. मैं कहना चाहता हूं कि शाहीन बाग में अराजकतावादी अराजकतावादियों के साथ खड़े हैं.''

शाहीन बाग शेम बाग बना- विजय गोयल

इसके बाद बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ही सबसे पहले लोगों को उकसाने और भड़काने का काम किया। पहले केजरीवाल का ट्वीट आया, जिसमें उन्होंने लोगों से आंदोलन करने की बात कही। उसके बाद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके पुलिसवालों पर बस को आग लगाने का झूठा आरोप लगाया, ताकि उसे देखकर लोग और भड़कें। उसके बाद ओखला के उनके विधायक अमानतुल्लाह खान भड़काऊ भाषण देते नजर आए। सीलमपुर के आप विधायक हाजी इशराक ने भी भड़काऊ बयान दिए। कांग्रेस के लोगों ने भी ऐसा ही किया। वोट बैंक की राजनीति के लिए शाहीन बाग का धरना चल रहा है। तुष्टिकरण की राजनीति के चक्कर में शाहीन बाग देश के लिए शेम बाग यानी शर्म का विषय बन गया है। उन्होंने कहा, ‘’सीएए पर फैलाए जा रहे भ्रम की वजह से शाहीन बाग ‘शेम बाग’ बना गया है।’

सिसोदिया ने जिन्ना वाली आजादी का समर्थन किया- तिवारी

वहीं, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने तुगलकाबाद विधानसभा सीट पर प्रचार के दौरान कहा, ‘जिन्ना वाली आजादी का मनीष सिसोदिया ने समर्थन किया है आज जो पाकिस्तान राग अलाप रहा है, वही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस बोल रही है। विकास पांच साल काम करने से होता है। केजरीवाल के पास विकास के नाम पर एक लाइन भी बोलने के लिए नहीं है।’

शाहीनबाग में एक महीने से जारी है धरना

बता दें कि शाहीनबाग में एक महीने से धरना जारी है। दिल्ली, यूपी और हरियाणा को जोड़ने वाली इस सड़क के बंद होने से दस लाख लोग रोज ट्रैफिक जाम से परेशान हो रहे हैं। हाई कोर्ट में भी मामला जा चुका है, लेकिन प्रदर्शनकारी हटने को तैयार नहीं है। प्रदर्शनकारी सिर्फ इस बात पर राजी हुए हैं कि स्कूल बसों को आने-जाने का रास्ता दिया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad