Advertisement

मोदी फेल: अरुण शौरी का वार

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता अरुण शौर खुलकर मोदी सरकार के विरोध में आ गए हैं। उन्‍होंने मोदी, शाह और जेटली की तिगड़ी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए मोदी राज में विकास के दावों को सिर्फ सुर्खियां बटोरने की कोशिश करार दिया है।
मोदी फेल: अरुण शौरी का वार

नई दिल्‍ली। भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने मोदी सरकार के तौर-तरीकों की तीखी आलोचना की है। ऐसे समय जब मोदी सरकार एक साल पूरा करने जा रही है, अरुण शौरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के दावों की पोल खोलकर रख दी है। एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्‍यू में शौरी ने आरोप लगाया है कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और अरुण जेटली की त्रिमूर्ति ही सरकार चला रही है। इन लोगों ने विपक्ष को तो अपमानित किया ही है, भाजपा के सदस्यों को भी डराया है।  सरकार आर्थिक मोर्चे पर स्थितियों को संभालने में नाकाम दिख रही है जबकि अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर प्रधानमंत्री ने आंख मूंद रखी है। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में सूचना प्रसारण और विनिवेश मंत्री रहे शौरी को आर्थिक सुधारों का समर्थक और बेबाकी से अपनी राय रखने वाले नेताओं में शुमार किया जाता है। शौरी ने महंगे सूट को लेकर भी नरेंद्र मोदी की आलोचना की है। 
 
फेल रही मोदोनॉमिक्‍स 
अरुण शौरी ने मोदी राज में फार्मूला बदलकर अर्थव्‍यवस्‍था की विकास दर 4.5 फीसदी से सीधे 8 फीसदी पर लाने को हवाबाजी करार दिया है। शौरी ने कहा कि ये सब अतिशक्ति है, ऐसे दावे सुर्खियों में आने के लिए होते हैं, लेकिन इनमें कोई सच्‍चाई नहीं है। ये सरकार के बड़बोलेपन को दिखाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे दावे कुछ देर के लिए हेडलाइंस तो बन सकते हैं, लेकिन हकीकत में ऐसा संभव नहीं है। उन्होंने दावा किया कि मोदीनॉमिक्स दिशाहीन तरीके से काम कर रही है। शौरी ने कहा कि सरकार के पास दावे हैं लेकिन आर्थिक योजनाओं का कोई खाका नहीं है। 
 
मोदी के महंगे सूट पर भी निशाना 
शौरी से जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दिल्ली दौरे के दौरान पहने गए मोदी के महंगे सूट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''मैं खुद नहीं समझ पा रहा हूं कि उन्हें ऐसा करने और दिखाने की क्या जरूरत थी।'' शौरी ने आरोप लगाया कि आप लाखों का सूट पहन कर गांधीजी का नाम नहीं ले सकते।
 
 
 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad