Advertisement

महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा अनुच्छेद 370 का ही राग अलाप रही हैः शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान...
महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा अनुच्छेद 370 का ही राग अलाप रही हैः शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के पास सभी सवालों का एक ही जवाब है,'जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370  को वापस लेना।'

प्रदेश में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए पवार ने कहा, 'चूंकि भाजपा के पास कोई भी ठोस काम दिखाने के लिए नहीं है इसलिए वह जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का ही राग अलाप रही है। जब इसे वापस लिया गया तो कश्मीर में कुछ लोगों ने इसका विरोध किया।' उन्होंने कहा,'कांग्रेस ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया और कहा कि वहां के लोगों को विश्वास में लिया जाए।'

'मेरी राय पर खड़े किए सवाल'

शरद पवार ने कहा, 'इसे हटाने से हम लोग भी खुश हैं। कोई शिकायत नहीं है। मैंने सार्वजनिक तौर पर इसका समर्थन दिये जाने की घोषणा की थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मेरी राय पर सवाल खड़े किये।'

एनसीपी प्रमुख ने कहा किभाजपा को अपने प्रचार में अनुच्छेद 370 को मुख्य मुद्दा रखने के बजाय लोगों यह बताना चाहिए कि पांच साल के कार्यकाल में उनकी क्या उपलब्धि रही है। उन्होंने कहा, ‘किसानों की आत्महत्या, बेरोजगारी, उद्योगों को बंद करने और भाजपा के अनुच्छेद 370 के बारे में सवाल करें।‘

‘पीएम और शाह पर कसा तंज'

मेरा नाम लिए बिना अपने भाषणों को पूरा नहीं करने’ के लिए पीएम और शाह पर तंज कसते हुए पवार ने कहा, 'कभी-कभी मैं चिंतित हूं। मैं समझ सकता हूं कि मोदीजी सिंगल हैं। लेकिन दूसरा शायद नींद में भी मेरा नाम ले रहा है और उनके परिवार के सदस्यों को आश्चर्य होना चाहिए।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad