दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) को यकीन है कि उच्चतम न्यायालय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने की अनुमति देगा।
भारद्वाज ने कहा, ‘हमें यकीन है कि इस देश में लोकतंत्र को बचाने और चुनाव प्रणाली की रक्षा के लिए उच्चतम न्यायालय निश्चित रूप से अरविंद केजरीवाल को प्रचार करने की अनुमति देगा।’
दरअसल, दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाला से संबंधित धनशोधन मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका पर उच्चतम न्यायालय सोमवार को यानी आज सुनवाई करेगा।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले शीर्ष अदालत से कहा था कि इस मामले में उनकी ‘अवैध गिरफ्तारी’ ‘स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव’ और ‘संघवाद’ पर आधारित लोकतंत्र के सिद्धांतों पर एक अभूतपूर्व हमला है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उनकी गिरफ्तारी का तरीका और समय एजेंसी की ‘मनमानी’ के बारे में बहुत कुछ कहता है। उन्होंने कहा है कि उनकी गिरफ्तारी ऐसे समय हुई जब चुनाव से संबंधित आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    