पश्चिम बंगाल के पांच जिलों की कुल 30 विधानसभा क्षेत्र में मतदान शुरू हो गया है। इस बार सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं। जिन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उनमें पुरुलिया के नौ सीटें, बांकुरा के चार, झाड़ग्राम के चार और पश्चिमी मेदिनीपुर के छह सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। इसके अलावा हाई-स्टेक पुरबा मेदिनीपुर के सात सीटें पर भी मतदाता नेताओं की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर रहे हैं। वहीं, असम में भी वोटिंग शुरू हो गई है। पहले चरण में यहां कुल 47 सीटों पर मतदान हो रहा है। बंगाल में कुल आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं।
-- असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में दोपहर 3 बजे तक 47.10% और 55.27% मतदान हुए:- चुनाव आयोग
-- असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के पहले चरण में क्रमश: दोपहर 1 बजे तक 37.06% और 40.73% मतदाता दर्ज हुए- चुनाव आयोग
-- बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई की गाड़ी पर हमला, टीएमसी पर आरोप, कार में नहीं थे सोमेंदु
-- असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के पहले चरण में क्रमशः सुबह 9 बजे तक 8.84% और 7.72% मतदान हुआ: निर्वाचन आयोग
-- पश्चिमी मिदनापुर से भाजपा उम्मीदवार समित दास ने मतदान किया।
-- नड्डा की अपील- बंगाल विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है। आपका वोट आपके और आपके राज्य के भविष्य की इबारत लिखेगा। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बीच बिहार के बाद बंगाल चुनाव दूसरा चुनाव है। अभी देश में कोरोना के मामले में एक बार फिर से भारी उछाल देखने को मिल रहा है। इस बीच चुनाव कराए जा रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक सभी तरह के कोविड-संबंधी दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया है और फॉलो किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों की लगभग 684 कंपनियों को 7,061 परिसरों में 10,288 मतदान केंद्रों पर तैनात किया है।
पश्चिम बंगाल चुनाव के पहले चरण में जिन 30 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं वहां के लिए कुल 191 उम्मीदवार मैदान में हैं। 73 लाख से अधिक मतदाता इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर रहे हैं। मतदान शुरू होने के साथ ही भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि निडर होकर मतदान करें। वहीं, पीएम मोदी ने भी वोटरों से अपील की। उन्होंने ट्वीटर के जरिए लिखा, “आज से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू हो रहा है। मैं उन सभी लोगों से अनुरोध करूंगा कि आज भारी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सीटों के लिए मतदान करें।“
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    