Advertisement

आरजेडी अध्यक्ष पद के लिए लालू यादव का फिर से नामांकन दाखिल, तेजस्वी यादव रहे मौजूद

पिछले तीन दशकों से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की कमान संभाल रहे दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव ने एक बार...
आरजेडी अध्यक्ष पद के लिए लालू यादव का फिर से नामांकन दाखिल, तेजस्वी यादव रहे मौजूद

पिछले तीन दशकों से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की कमान संभाल रहे दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। यह महज एक औपचारिकता मानी जा रही है और उनका निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है। 78 वर्षीय लालू यादव उम्र संबंधी कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। वह पार्टी कार्यालय अपनी पत्नी राबड़ी देवी और उत्तराधिकारी व छोटे बेटे तेजस्वी यादव के साथ पहुंचे। गौरतलब है कि राबड़ी देवी भी बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं।

अपने जमीनी नेता की छवि के लिए मशहूर लालू यादव की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय के बाहर जमा थे। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है कि लालू यादव ने पिछला कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद अब नए कार्यकाल के लिए फिर से अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी चुनाव में पार्टी उनके नेतृत्व में जीत दर्ज करेगी।

इससे पहले, पिछले हफ्ते आरजेडी की स्टेट काउंसिल की बैठक हुई थी, जिसमें लालू यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा था कि वे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए अगले चुनाव की तैयारियां शुरू कर दें। पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन के अनुसार, लालू यादव के दोबारा पार्टी अध्यक्ष चुने जाने की औपचारिक घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।

गौरतलब है कि जनता दल से अलग होकर आरजेडी का गठन 1997 में हुआ था और तब से लालू यादव पार्टी की बागडोर संभाल रहे हैं। वे केंद्र सरकार में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। यह लगभग निर्विवाद तथ्य है कि लालू यादव के बाद पार्टी की कमान उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव को ही सौंपी जाएगी। तेजस्वी बिहार के उप-मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं, जबकि बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को फिलहाल पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad