Advertisement

गृहमंत्री अमित शाह का बयान, मोदी सरकार के वजह से स्थापित हुआ पूर्वोत्तर में शांति

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर में शांति स्थापित...
गृहमंत्री अमित शाह का बयान, मोदी सरकार के वजह से स्थापित हुआ पूर्वोत्तर में शांति

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर में शांति स्थापित की है जो कभी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र था।
           
प्रधानमंत्री की उपस्थिति में पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) की स्वर्ण जयंती के अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि मोदी ने पिछले आठ वर्षों के दौरान 50 से अधिक बार क्षेत्र का दौरा किया और क्षेत्र की प्रगति के लिए रोडमैप पेश किया। 
           
उन्होंने आगे कहा, “पूर्वोत्तर हिंसा और अलगाववाद के लिए जाना जाता था, लेकिन पिछले आठ वर्षों के दौरान, विद्रोही घटनाओं में 70 प्रतिशत की कमी आई है। सुरक्षाकर्मियों पर हमलों में भी 60 फीसदी की कमी आई है जबकि नागरिकों की मौत की दर घटकर 89 फीसदी रह गई है।"

NEC उत्तर पूर्वी क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए नोडल एजेंसी है जिसमें अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के आठ राज्य शामिल हैं।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad