रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा रेलवे की व्यवस्था को देखने के लिए जब दौरे पर जाते हैं तो भी हवाई जहाज से ही जाते हैं। क्योंकि भारतीय रेल है समय से पहुंचेगी या नहीं। इसलिए हवाई जहाज की सहारा है। हाल ही में जब पटना का दौरा करने गए तो पता चला कि राजधानी सहित सभी रेलगाडिय़ा विलंब से चल रही हैं। फिर क्या था रेल राज्यमंत्री हवाई जहाज से तो चले गए लेकिन उन मुसाफिरों का क्या जो घंटों ट्रेन का इंतजार कर रहे और पूरी रात स्टेशन पर गुजारते हैं। तरह-तरह की परेेशानियों का सामना करते हैं। इसके लिए न तो रेलमंत्री के पास कोई जवाब है और रेलवे को सुधारने के लिए कोई ठोस पहल नजर आती है।
चल दिए जहाज से
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा रेलवे की व्यवस्था को देखने के लिए जब दौरे पर जाते हैं तो भी हवाई जहाज से ही जाते हैं। क्योंकि भारतीय रेल है समय से पहुंचेगी या नहीं। इसलिए हवाई जहाज की सहारा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement