Advertisement

बीजेपी नेता ने PM मोदी को बताया भगवान विष्णु का अवतार, कांग्रेस बोली- ये देवताओं का अपमान

महाराष्ट्र में भाजपा के प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान विष्णु का ‘11वां अवतार’...
बीजेपी नेता ने PM मोदी को बताया भगवान विष्णु का अवतार, कांग्रेस बोली- ये देवताओं का अपमान

महाराष्ट्र में भाजपा के प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान विष्णु का ‘11वां अवतार’ बताया है जिसका विपक्ष ने मजाक उड़ाया और कांग्रेस ने देवताओं का ‘अपमान’ करार दिया।

प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता अवधूत वाघ ने ट्वीट किया, ‘सम्मानीय प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी भगवान विष्णु का 11वां अवतार हैं। यदा यदा हि धर्मस्य...’। एक मराठी चैनल के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, ‘देश का सौभाग्य है कि हमें मोदी में भगवान जैसा नेता मिला है।’

इस टिप्पणी को ज्यादा महत्व देने की जरुरत नहीं

बीजेपी प्रवक्ता वाघ के इस ट्वीट पर हमला बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे ने कहा कि यह देवताओं का ‘अपमान’ है। उन्होंने कहा, ‘यह (वाघ द्वारा) खोयी गई राजनीतिक जमीन हासिल करने की कोशिश भी है। मुझे नहीं लगता कि इस टिप्पणी को ज्यादा महत्व देने की जरुरत है।’

बीजेपी के अंदर ‘संस्कृति के निम्नस्तर’ की झलक है

लोंधे ने कहा कि यह टिप्पणी सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी के अंदर ‘संस्कृति के निम्नस्तर’ की झलक है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा, ‘वाघ वीजेटीआई से अभियांत्रिकी स्नातक हैं। अब इस बात की जांच करने की जरुरत है कि उनका (डिग्री) सर्टिफिकेट असली है या नहीं। ऐसी उनसे आशा नहीं थी।’ वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (वीजेटीआई) एशिया में सबसे पुराने इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में एक है।

बीजेपी के प्रवक्ता से नहीं थी ऐसी आशा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा, ‘वाघ वीजेटीआई से अभियांत्रिकी स्नातक हैं। अब इस बात की जांच करने की जरुरत है कि उनका (डिग्री) सर्टिफिकेट असली है या नहीं। ऐसी उनसे आशा नहीं थी।’ वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलोजी इंस्टीट्यूट (वीजेटीआई) एिशया में सबसे पुराने अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में एक है।

 

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="und" dir="ltr">Hon PM <a href="https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi</a> ji is the 11th <a href="https://twitter.com/hashtag/Avatar?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Avatar</a> of Lord Vishnu<br>यदा यदा हि धर्मस्य...</p>&mdash; Avadhut Wagh (@Avadhutwaghbjp) <a href="https://twitter.com/Avadhutwaghbjp/status/1050636062505107456?ref_src=twsrc%5Etfw">October 12, 2018</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad