Advertisement

पर्रिकर जी ने मुझे बताया, पीएम ने राफेल डील बदलते वक्त उनसे नहीं पूछा: राहुल गांधी

राफेल डील पर एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरते हुए ऐसा दावा किया है, जिस पर...
पर्रिकर जी ने मुझे बताया, पीएम ने राफेल डील बदलते वक्त उनसे नहीं पूछा: राहुल गांधी

राफेल डील पर एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरते हुए ऐसा दावा किया है, जिस पर घमासान हो सकता है। उन्होंने दावा किया कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने उनसे मुलाकात के दौरान बताया कि पीएम मोदी ने राफेल डील बदलते वक्त उनसे नहीं पूछा। राहुल गांधी ने मंगलवार को गोवा की राजधानी पणजी में बीमार चल रहे मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की थी। हालांकि मनोहर पर्रिकर ने इस दावे के तत्काल बाद ही इसका खंडन किया है। उन्होंने राहुल गांधी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि 5 मिनट की मुलाकात में हमने राफेल पर कोई बात नहीं की।

एएनआई के मुताबिक, दिल्ली में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने दावा किया, ‘’मैं कल पर्रिकर जी से मिला था। पर्रिकर जी ने स्वयं कहा था कि (राफेल) डील बदलते समय पीएम ने हिंदुस्तान के रक्षा मंत्री (तब मनोहर पर्रिकर) से नहीं पूछा।‘’

पर्रिकर ने किया खंडन

राहुल गांधी के इस दावे के थोड़ी देर बाद ही मनोहर पर्रिकर ने राहुल गांधी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा, ''मुझे अफसोस हो रहा है कि आपने इस दौरे का इस्तेमाल अपनी गंदी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए किया। आपने जो 5 मिनट मेरे साथ बिताए, उसमें न ही आपने राफेल का जिक्र किया, न ही हमारी तरफ से इस पर कुछ कहा गया।''


'मोदी जी पर्रिकर को खुश करने की कोशिश करते हैं'

कथित ऑडियो टेप के हवाले से राहुल ने कहा, ‘’एक तरफ पर्रिकर जी कैबिनेट मीटिंग में कहते हैं कि मेरे पास राफेल हवाई जहाज की फाइल पड़ी हुई है। मुझे गोवा से कोई नहीं हटा सकता। उनका मंत्री जर्नलिस्ट से टेलीफोन पे बात करता है। मोदीजी पर्रिकर को खुश करने की कोशिश करते हैं।‘’

आंख नहीं मिला पाया चौकीदार

राहुल गांधी ने कहा, ‘’राफेल पर हमने 3-4 सवाल पूछे। कभी यूं देखे, कभी इधर देखें, कभी उधर देखें, कभी यहां देखे, आंख में आंख नहीं मिला पाया चौकीदार।‘’

उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘’कहीं जाएंगे, बड़ी शानदार चीज देखी मैंने। एक ढाबा था, एक स्टील का बर्तन रखा था, पाइप लगाया, गैस निकली, चूल्हा जलाया। मोदी जी एक काम करिए। आप बहुत बोलते हैं। अपने सामने एक पाइप लगाओ। देखते हैं गैस निकलती है या नहीं।‘’

मोदी जी को नींद नहीं आ रही है

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘’मोदी जी मैं समझ रहा हूं कि रात को आपको नींद नहीं आ रही है। मैं जानता हूं जब सोते हैं रात को तो आपको अनिल अंबानी की फोटो दिखाई देती है। राफेल जहाज की फोटो दिखाई देत रही है। वायुसेना के शहीदों की फोटो दिखाई दे रही है।‘’

मंगलवार को पर्रिकर से मिले थे राहुल

राहुल गांधी ने कैंसर से पीड़ित बीमार मनोहर पर्रिकर से उनके स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए यह मुलाकात की। कांग्रेस अध्यक्ष अपनी मां यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ गोवा की निजी यात्रा पर थे। इसी क्रम में पणजी में गोवा विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री के ऑफिस पहुंचकर राहुल ने सूबे के ही नहीं देश के शिखर राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी बढ़ा दी।

राहुल और पर्रिकर की यह मुलाकात 15 मिनट तक चली। इसके बाद पणजी में पत्रकारों ने राफेल सौदे की जांच को लेकर उनके दिए बयान के संदर्भ में मुलाकात की चर्चा पर सवाल दागे तो राहुल ने देर होने की बात कह जवाब टाल दिया। बताया जाता है कि राहुल और पर्रिकर की चर्चा के दौरान कोई मौजूद नहीं था। हालांकि बाद में राहुल ने खुद ट्वीट कर कहा कि वे मनोहर पर्रीकर के शीघ्र सेहतमंद होने की कामना करने के लिए उनसे निजी रुप से मिलने गए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad