Advertisement

फिर बोले मनमोहन सिंह, 'जल्दबाजी में लागू जीएसटी से अर्थव्यवस्था हुई धीमी'

जीएसटी पर जारी बहस के बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक बार फिर इस व्‍यवस्‍थ्‍ाा को लेकर...
फिर बोले मनमोहन सिंह, 'जल्दबाजी में लागू जीएसटी से अर्थव्यवस्था हुई धीमी'

जीएसटी पर जारी बहस के बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक बार फिर इस व्‍यवस्‍थ्‍ाा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व पीएम ने शनिवार को कहा कि नोटबंदी के ठीक बाद जीएसटी को जल्दबाजी में लागू करने से अर्थव्यवस्था धीमी पड़ गई। उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें अर्थव्यवस्था इस स्थिति से बाहर आते हुए नहीं दिखाई दे रही है।

करेल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ की ओर से आयोजित एक सभा में मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने 1 हजार और 500 रुपए के नोट चलन से बाहर किए जाने के फैसले को ‘बड़ी ऐतिहासिक भूल’ करार दिया।

मनमोहन सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जल्दबाजी में जीएसटी लागू कर लोगों पर नया बोझ डाल दिया।  साथ ही सिंह ने वामदलों का आह्वान किया कि वे केंद्र की बीजेपी सरकार की ‘गलत’ नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर लड़ने में कांग्रेस नेतृत्व का सहयोग करें।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad