साल के अंत में होने वाले गुजरात चुनाव में अहम किरदार बन चुके पाटीदार नेता हार्दिक नेता एक के बाद एक लगातार बीजेपी पर वार कर रहे हैं। शुक्रवार को एक बार फिर हार्दिक ने पहले लेवल टेस्ट में ही चुनाव आयोग की 3500 मतदाता सत्यापन कागज ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीनें फेल होने पर बीजेपी पर हमला बोला है।
पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने अपने ट्विटर माध्यम के जरिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा, पिछले 22 साल में जितने भी जन आंदोलन गुजरात में हुए हैं, भाजपा की सरकारों ने किसी की कोई भी मांग को स्वीकार नहीं किया है।
हार्दिक ने आगे लिखा कि पहले लेवल टेस्ट में ही चुनाव आयोग की 3500 VVPAT मशीनें फेल हुई हैं, मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी अब गोलमाल करके ही चुनाव लड़ेगी।
पिछले 22 साल में जीतने भी जन आंदोलन गुजरात में हुए है इसमे बीजेपी सरकारने किसी भी जन आंदोलन की एक भी मांग स्वीकृत नहि की !!
— Hardik Patel (@HardikPatel_) November 3, 2017
चुनाव आयोग के पहले लेवल टेस्ट में ही 3550 VVPAT मशीनें फेल हुईं,में दावे के साथ कह सकता हूँ कि भाजपा गोलमाल करके ही अब चुनाव लड़ेगी ।।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) November 3, 2017
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात चुनाव में इस्तेमाल की जाने वाली 3550 वीवीपीएटी मशीनों को चुनाव आयोग ने खराब पाया। गौरतलब है कि इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से वीवीपीएटी मशीनों से वोट डाले जाएंगे।
हार्दिक पटेल बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमला बोल रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को भी हार्दिक ने ट्विट कर कहा था कि नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का जो हमने प्रयोग किया था, वह बिल्कुल असफल निकला था। इसके अलावा भी हार्दिक ने ट्विट किया कि क्या सिर्फ दो लोगों के विकास के लिए करोड़ों लोगों को परेशान किया जा सकता है।
 
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    