Advertisement

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को पड़ा दिल का दौरा, वेंटिलेटर पर रखे गए

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी (74 साल) की तबीयत खराब हो गई है। शनिवार को घर पर उन्हें दिल का दौरा...
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को पड़ा दिल का दौरा, वेंटिलेटर पर रखे गए

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी (74 साल) की तबीयत खराब हो गई है। शनिवार को घर पर उन्हें दिल का दौरा (कार्डियक अरेस्ट) पड़ा है, जिसके बाद उन्हें रायपुर के श्री नारायण अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। अस्पताल के मुताबिक, उनकी हालत गंभीर है। उनके बेटे अमित जोगी ने बताया कि उनकी तबीयत नाश्ता करने के बाद अचानक खराब हो गई।

राज्य के पहले मुख्यमंत्री

गौरतलब है कि एक नौकरशाह से राजनेता बने अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री के रूप में नवंबर 2000 से 2003 तक कांग्रेस की अगुवाई में सीएम पद पर अपना योगदान दिया। 2016 में हुए उपचुनाव से उपजे विवाद की वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ दी और जनता कांग्रेस पार्टी का गठन किया।

क्या होता है कार्डियक अरेस्ट

मेडिकल साइंस के मुताबिक कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) उस अवस्था में होता है जब दिल शरीर में खून पंप करना बंद कर देता है। कार्डियक अरेस्ट अचानक होता है। हालांकि, जिन्हें दिल की बीमारी होती है उनमें कार्डियक अरेस्ट होने की आशंका ज्यादा होती है। डॉक्टरों के मुताबिक कार्डियक अरेस्ट से पहले छाती में दर्द, पसीना आना, चक्कर आना, सांस लेने में परेशानी, बेहोशी, जैसे लक्षण दिख सकते हैं।

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad