Advertisement

कई पूर्व प्रधानमंत्रियों को भुलाया गया, हम बनाएंगे म्यूजियमः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को भुलाने का काम किया गया है।...
कई पूर्व प्रधानमंत्रियों को भुलाया गया, हम बनाएंगे म्यूजियमः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को भुलाने का काम किया गया है। पूर्व पीएम चंद्रशेखर पर लिखी गई एक किताब के विमोचन पर पीएम मोदी ने कहा कि एक जमात है जिसने कई पूर्व प्रधानमंत्रियों की छवि खराब की। उन्होंने कहा, 'चंद्रशेखर को प्रयत्नपूर्वक भुलाने का काम किया गया। देश आजाद होने के बाद बाबा साहब आंबेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल की क्या छवि बना दी गई। लाल बहादुर शास्त्री अगर जीवित होते तो उनको भी न जाने क्या-क्या बना देते।' उन्होंने कहा कि किसी भी पीएम के काम को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और उनकी सरकार सभी पूर्व पीएम के लिए म्यूजियम बनाएगी।

'चंद्रशेखर के खिलाफ सोची समझी साजिश'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'इस किताब में चंद्रशेखर के जीवन के अलावा उस कालखंड की घटनाओं के बारे में भी बताया गया है। हमारे देश में फैशन है कि लोगों को कुछ अधिकार मिले हैं। आज छोटा-मोटा लीडर भी 10-12 किलोमीटर पदयात्रा करे तो अखबार में छपता है, टीवी दिनभर चलाता है। चंद्रशेखर ने गांव गरीब किसान के लिए पदयात्रा की। इस देश को जो गौरव देना चाहिए था नहीं दिया गया। हम चूक गए। दुर्भाग्य यह है कि उनके विचारों पर किसी को ऐतराज हो सकता है लेकिन सोची समझी रणनीति के तहत चंद्रशेखर जी की यात्रा को करप्शन के इर्द गिर्द चर्चा में रखा गया।'

पूर्व प्रधानमंत्रियों के लिए बनेगा म्यूजियम

संसद भवन लाइब्रेरी में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह और रवि दत्त वाजपेयी की पुस्तक ‘चंद्रशेखर- द लास्ट आइकॉन ऑफ आइडियोलॉजिकल पॉलिटिक्स’ का विमोचन करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हम किसी से पूछे कि देश में कितने प्रधानमंत्री हुए, वे कौन कौन हैं, तब कम लोग ही इनके बारे में पूरा बता पाएंगे। उन्होंने कहा, ‘देश के इन प्रधानमंत्रियों को प्रयत्नपूर्वक भूला दिया गया दिया गया, जबकि हर किसी का योगदान रहा। लेकिन एक जमात है, कुछ लोग हैं जिनको सभी अधिकार प्राप्त है, रिजर्वेशन है।’ उन्होंने कहा कि एक प्रधानमंत्री के बारे में कि चर्चा कि गई कि वह क्या पीते हैं, एक प्रधानमंत्री के बारे में धारणा बनाई गई कि वह बैठक में नींद लेते हैं। मोदी ने कहा, ‘आप सबके आशीर्वाद से मैंने ठान लिया है कि दिल्ली में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की स्मृति में एक बहुत बड़ा आधुनिक संग्रहालय बनाया जाएगा।’ उन्होंने इस संदर्भ में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, आई के गुजराल, चंद्रशेखर, डा. मनमोहन सिंह का भी जिक्र किया।

अटल को गुरुजी कहते थे चंद्रशेखर

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया, 'चंद्रेशेखर जी अटल जी को को हमेशा गुरुजी कहते थे। वह सदन में भी बोलते थे तो कहते थे कि गुरुजी क्षमा करिए मैं आपकी आलोचना करना चाहता हूं। उनके संस्कार और गरिमा प्रतिपल हमें प्रेरणा देते हैं। बागी बलिया की मिट्टी में आज भी वह खुशबू है।'

'अंतिम समय तक देश के लिए चिंतित'

प्रधानमंत्री मोदी ने पुरानी घटना को याद करते हुए कहा, 'चंद्रशेखर जी की मृत्यु के कुछ दिन पहले उनका फोन आया। उन्होंने मुझे बुलाया। मैं उनके घर पहुंचा तो हैरान था कि उन्होंने लंबे समय तक मुझसे बातें कीं। बाद में उन्होंने देश के बारे में विस्तार से चर्चा की। देश के प्रति उनके विचार अद्भुत थे और वह अंतिम समय तक देश की चिंता करते रहे। इसके बाद उनसे मेरी मुलाकात कभी नहीं हो सकी।'

'छुआछूत से दूर है राजनीति'

पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति छुआछूत के परे है। उन्होंने कहा, 'देश को एक नए राजनीतिक कल्चर की जरूरत है। चंद्रशेखर आज भी नई पीढ़ी को प्रेरणा दे सकते हैं। आज भी उनके चिंतन से युवाओं का मिजाज उभरकर आ सकता है। मुझे याद है कि प्रधानमंत्री पद से जब इस्तीफा दे दिया गया तो दिल्ली में तूफान मच गया। उस दिन मैं नागपुर में था। जहां मेरा स्थान था वहां चंद्रशेखर जी का फोन आया। उन्होंने कहा कि गुरुजी कहां हैं? उन्होंने कहा कि इंतजार कर रहा हूं और बात करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने का मन बना लिया है। ऐसी अनेक विशेषताओं के साथ चंद्रशेखर जी ने देश के लिए काम किया। हम उनसे प्रेरणा लेकर देश के लिए कुछ करें यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad