Advertisement

देश में कोरोना का कहर बरकरार, महाराष्ट्र, केरल और राजस्थान में सक्रिय मामले बढ़े

पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामले महाराष्ट्र, केरल और राजस्थान समेत देश के 13...
देश में कोरोना का कहर बरकरार, महाराष्ट्र, केरल और राजस्थान में सक्रिय मामले बढ़े

पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामले महाराष्ट्र, केरल और राजस्थान समेत देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बढ़े हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में महाराष्ट्र में बढ़े हैं। राज्य में सक्रिय मामलों में 1940 की बढ़ोतरी हुई हुई जिसके बाद यह संख्या बढ़कर 90,965 हो गई है। इसके बाद केरल में 950 और राजस्थान में 568 सक्रिय मामले बढ़े हैं जिससे दोनों राज्यों में सक्रिय मामलों की संख्या क्रमश: 64,964 और 28,751 हो गई है। इस अवधि में देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़े हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 41,810 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 93.92 लाख के पार पहुंच गयी। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 88 लाख से अधिक हो गयी है, जबकि 984 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,36,696 हो गया है। देश में वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4.53 लाख है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:

राज्य.....................सक्रिय........स्वस्थ......मौत
अंडमान- निकोबार---119----- 4518----- 61
आंध्र प्रदेश-----------11571---848511----6981
अरुणाचल प्रदेश----- 888-----15323------51
असम---------------- 3313-----208190---- 980
बिहार---------------- 5380---- 226939----1253
चंडीगढ़------------- 1115------15857----- 274
छत्तीसगढ़------------ 20978---210917---- 2830
दादरा-नगर हवेली
दमन- दीव----------- 23----------3305--------2
दिल्ली---------------- 36578-----516166-----8998
गोवा------------------- 1348------ 45655-----686
गुजरात---------------- 14792----187969 ----3953
हरियाणा-------------- 19916------208422----2375
हिमाचल प्रदेश------- 8574-------- 29780-----623
जम्मू- कश्मीर--------- 5112-------102591-----1680
झारखंड---------------2154-------105669------ 963
कर्नाटक --------------24776-------- 846082------11750
केरल----------------- 64964---------526797-----2196
लद्दाख----------------885------------7327--------116
मध्य प्रदेश----------- 14981---------185013------3237
महाराष्ट्र--------------- 90965--------- 1676564----46986
मणिपुर--------------- 3283----------21203-------263
मेघालय------------- 858-------------10735-------- 111
मिजोरम------------ 392--------------3425--------- 5
नागालैंड----------- 1221------------9830--------- 64
ओडिशा----------- 5510----------- 310549--------1730
पुड्डचेरी------------ 519-------------- 35774-------- 609
पंजाब------------- 7834-------------138206--------4765
राजस्थान---------- 28751-----------231780---------2274
सिक्किम----------- 288-------------- 4572---------- 107
तमिलनाडु--------- 11073-------------756279------- 11694
तेलंगाना----------- 10490------------257278 ---------1455
त्रिपुरा-------------- 649---------------31655 ---------- 370
उत्तराखंड--------- 4876-------------- 67861 ----------1214
उत्तर प्रदेश-------- 25243------------506938 --------- 7718
पश्चिम बंगाल--------24537-----------444587---------8322
कुल------------------453956---------8802267---------136696

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad