Advertisement

राज्यसभा चुनावः मध्य प्रदेश में कांग्रेस को राहत भाजपा को आफत

राज्यसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में कांग्रेस को थोड़ी राहत मिल गई तो भाजपा के लिए आफत हो गई है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने जहां नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे को पोस्टल बैलेट से मतदान की इजाजत दी है वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा विधायक राजेंद्र मेश्राम का चुनाव शून्य कर दिया है जिससे वो वोट नहीं दे पाएंगे।
राज्यसभा चुनावः मध्य प्रदेश में कांग्रेस को राहत भाजपा को आफत

इसके साथ ही मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इन्दौर पीठ ने बड़वानी से कांग्रेस के जेल में बंद विधायक रमेश पटेल की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। अब पटेल 11 जून को राज्यसभा चुनाव में अपना वोट डाल सकेंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश में राज्यसभा की कुल तीन सीटों के लिए मतदान होना है भाजपा ने पत्रकार एमजे अकबर और अनिल माधव दवे को जहां उम्मीदवार बनाया है वहीं कांग्रेस ने विवेक तन्‍खा को उम्मीदवार बनाया है। तन्‍खा को चुनाव जीतने से रोकने के लिए भाजपा नेता विनोट गोटिया ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा है। कांग्रेस को जीत के लिए 58 विधायकों की जरूरत है जबकि पार्टी के पास 57 विधायक है वहीं भाजपा के पास दो सीटों के अलावा अतिरिक्त 49 विधायक है। ये विधायक निर्दलीय उम्मीदवार विनोद गोटिया को वोट देंगे लेकिन जीत के लिए और 9 विधायकों की जरूरत होगी। इसलिए एक-एक वोट को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

राज्य में राज्यसभा की तीसरी सीट जीतने की कवायद में जुटी भाजपा जोड़-तोड़ में जुट गई कि किसी तरह से कांग्रेस उम्मीदवार को जीतने न दिया जाए। वहीं कमलनाथ सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भोपाल में जुटकर पार्टी उम्मीदवार को जीताने के जुट गए हैं कि कहीं भाजपा उनके विधायकों को तोड़ न ले।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad