Advertisement

श्रीनगर में बोले राहुल गांधी- मैं भी कश्मीरी पंडित, कहा- जम्मू-कश्मीर को मिले पूर्ण राज्य का दर्जा

वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस वक्त जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। इस दौरान श्रीनगर में राहुल...
श्रीनगर में बोले राहुल गांधी- मैं भी कश्मीरी पंडित, कहा- जम्मू-कश्मीर को मिले पूर्ण राज्य का दर्जा

वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस वक्त जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। इस दौरान श्रीनगर में राहुल गांधी ने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने गांदरबल जिले में खीरभवानी मंदिर में माथा भी टेका है। राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के पक्ष में है। निष्पक्ष चुनाव होने चाहिए। साथ ही राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडित का भी मुद्दे छेड़ दिया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कश्मीर दौरे के दौरान हजरतबल दरगाह का भी दौरा किया है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का ये पहला दौरा है। इस दौरान गांधी ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के बेटे की शादी में भी हिस्सा लिया है। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad