Advertisement

स्वाति मालीवाल विवाद के बीच सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंचे 'आप' सांसद राघव चड्ढा

स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के विवाद के बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा शनिवार...
स्वाति मालीवाल विवाद के बीच सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंचे 'आप' सांसद राघव चड्ढा

स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के विवाद के बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर पहुंचे।

चड्ढा की ब्रिटेन में आंख की सर्जरी हुई थी और वह लंबे समय तक बाहर थे। उनकी अनुपस्थिति पर भी सवाल उठे थे, लेकिन पार्टी ने कहा था कि वह ठीक होते ही वापस आ जायेंगे। 

पिछले महीने दिल्ली के एक मंत्री ने कहा था कि सांसद को आंखों की गंभीर बीमारी हो गई है जिससे अंधापन हो सकता है।

गौरतलब है कि पिछले एक दो महीने में आम आदमी पार्टी के नजरिए से काफी कुछ घटा है। इसमें सबसे बड़ा मामला केजरीवाल की गिरफ्तारी का रहा। हालांकि, अब उन्हें अंतरिम जमानत मिली हुई है।

लेकिन इधर स्वाति मालीवाल के मामले ने आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ऐसे में लगातार राघव चड्ढा की अनुपस्थिति पर सवाल खड़े हुए। अटकलें लगाई गईं कि वह भी शायद आप से दूरी बना रहे हैं। लेकिन आखिर वह केजरीवाल के आवास पर पहुंचे हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad