Advertisement

डूडल के जरिए गूगल ने मनाया 18वें एशियन गेम्स का जश्न

इंडोनेशिया में शनिवार से एशियन गेम्स का 18वां एडिशन शुरू होने जा रहा है। इस मौके पर सर्च इंजन गूगल ने...
डूडल के जरिए गूगल ने मनाया 18वें एशियन गेम्स का जश्न

इंडोनेशिया में शनिवार से एशियन गेम्स का 18वां एडिशन शुरू होने जा रहा है। इस मौके पर सर्च इंजन गूगल ने शानदार डूडल बनाकर एशियन गेम्स के शुरूआत को सेलिब्रेट कर रहा है।

गूगल ने अपने इस डूडल के जरिए एक स्लाइड शो पेश किया है जिसमें उन्होंने इस इवेंट में होने वाले अलग-अलग गेम्स को दर्शाया है। गूगल डूडल में वेटलिफ्टिंग, आर्चरी, फुटबॉल जैसे और भी गेम्स शामिल हैं।

आज शाम उद्घाटन समारोह, रविवार से गेम्स की शुरुआत

इंडोनेशिया के दो शहर जकार्ता और पालेमबांग में एशियन गेम्स आयोजित होने वाला है। ऐसा पहली बार ही होगा जब एशियाई गेम्स दो शहर में आयोजित किए जा रहे हैं। शनिवार यानी आज इस इवेंट का भव्य आयोजन जकार्ता के जीबीके स्टेडिम में होने वाला है और रविवार से गेम्स की शुरुआत होगी। शाम 5:30 बजे से यह उद्घाटन समारोह शुरू होगा, जिसके बाद 6:15 पर खिलाड़ियों द्वारा परेड शुरू की जाएगी। भारत की तरफ से अगुवाई ज्वेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा द्वारा की जाएगी।

इन  36 खेलों में हिस्सा ले रहा है भारत  

2 सितम्बर तक चलने वाले इस इवेंट में 40 खेलों की 67 स्पर्धाएं होंगी। इस इवेंट का सीधा प्रसारण भारत में सोनी नेटवर्क पर किया जाएगा। भारत तीरंदाजी, ऐथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, बोलिंग, ब्रिज, कैनोइ-कायक, साइक्लिंग, फेंसिंग, जिम्नैस्टिक, गोल्ड, हैंडबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, कर्राटे, कुराश, पेनकाक सिलात, रोलर स्पोर्ट्स, टेनिस, ताइकवांडो, सॉफ्ट टेनिस, टेबल टेनिस, वॉलिबॉल, वेटलिफ्टिंग, रेसलिंग और वुशू जैसी करीब 36 खेलों में हिस्सा ले रहा है।

ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया ऑर्गनाइज करवाती है एशियन गेम्स

गौरतलब है कि एशियन गेम्स को ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया ऑर्गनाइज करवाती है। यह गेम्स हर चार साल में आयोजित किए जाते हैं। ओलंपिक गेम्स के बाद दुनिया में यह दूसरा सबसे बड़ा मल्टी स्पोर्ट इवेंट है। इस साल 45 देशों के खिलाड़ी 55 इवेंट में हिस्सा लेंगे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad