Advertisement

योगी का राहुल गांधी पर तंज, उन्हें लगता है आम की तरह आलू भी फल होता है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी यूपी से 2019 लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का...
योगी का राहुल गांधी पर तंज, उन्हें लगता है आम की तरह आलू भी फल होता है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी यूपी से 2019 लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का आगाज किया। रविवार को सहारनपुर में एक जनसभा में कहा कि मोदी के 5 साल विपक्ष के 55 साल पर भारी हैं। इस दौरान सीएम ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लगता है कि जिस तरह से आम का फल आता है, उसी तरह से आलू का भी फल आता है। हालांकि कहा जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ की इस रैली में ज्यादा भीड़ नहीं जुट सकी।

पश्चिम यूपी से चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। योगी ने कहा, 'पिछली सरकारों ने सूबे या देश के विकास के लिए कुछ नहीं किया। जबसे बीजेपी की सरकार आई है सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर हम अपनी योजनाएं ला रहे हैं।'

इस दौरान योगी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर तंज कसा। उन्होंने कहा, 'मैं नामदारों के कुलदीपक की एक बात सुन रहा था। वह कह रहे थे कि गन्ने के पेड़ नहीं लगाए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो डेढ़ फीट का आलू उगा देगी। जैसे आम का फल आता है, उन्हें लगता है कि आलू का भी आता होगा।'

'यूपी से गुंडाराज खत्म किया'

यूपी में सुरक्षा के मुद्दे को उठाते हुए योगी ने कहा कि उन्होंने अपने 2 साल के कार्यकाल में यूपी को गुंडाराज से मुक्त कर दिया है। उन्होंने कहा, 'हमने यहां लोगों को सुरक्षा का माहौल दिया है। अब यहां गुंडों के लिए सिर्फ एक जगह है और वह है जेल।' इस दौरान सीएम ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। योगी ने कहा, 'हमारे पास मोदी का नाम और काम है। ऐसे में हम उनके नाम और काम के साथ आपके सामने आए हैं और हमें पूरा विश्वास है कि आप फिर हमारे साथ हैं।'

'किसानों का कर्ज हमने माफ किया'

किसानों की बात करते हुए सीएम ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने किसानों के लिए कुछ नहीं कहा। योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने सत्ता में आते ही किसानों का कर्ज माफ कर दिया। योगी ने साफ कहा कि हम जो वादा करके आए थे, हमने सभी को पूरा किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad