Advertisement

गडकरी का आइडिया: उपग्रह, ड्रोन से हाईवे की निगरानी

केंद्र सरकार में मंत्री बनने के बाद नए-नए आइडिया पेश करने वाले नितिन गडकरी अब उपग्रह और ड्रोन के जरिये सड़क निर्माण की निगरानी कराएंगे।
गडकरी का आइडिया: उपग्रह, ड्रोन से हाईवे की निगरानी

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि राजमार्ग निर्माण कार्यक्रमों के साथ पेड़-पौधे लगाने के अभियान के समुचित क्रियान्वयन के लिए उपग्रह और ड्रोन की मदद लेने का निर्णय लिया गया है। यह बात उन्होंने सड़क संपत्ति प्रबंधन प्रणाली पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में कही। उन्‍होंने बताया कि इस संदर्भ में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो के साथ जल्दी ही समझौता किया जाएगा। 

सड़कों के लिए आधुनिक, डिजिटल युक्त संपत्ति प्रबंधन प्रणाली की जरूरत पर बल देते हुए गडकरी ने कहा कि देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों के के लिए 360 डिग्री मानचित्रण वाली के आधुनिक प्रणाली विकसित की जा रही है। इससे सड़कों की समय पर मरम्मत, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तथा इस प्रकार के अन्य कार्यों में आसानी होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन राघव चंद्रा ने कहा कि राजमार्गों के प्रभावी नियोजन, निर्माण, रखरखाव और वित्तीय प्रबंधन के लिए इस तरह की प्रणाली समय की जरूरत है। 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad