Advertisement

फिजिक्स के दुर्लभ लेक्चर हुए सुलभ

विज्ञान की पढ़ाई को बड़े पैमाने पर आम छात्रों को सहज बनाने के लिए हिट है भौतिकी का एक यूट्यूब चैनल
फिजिक्स के दुर्लभ लेक्चर हुए सुलभ

विज्ञान की पढ़ाई को सहज-सरल और रोचक बनाने के अनगिनत प्रयास दुनिया भर में चल रहे हैं। ऐसा ही एक अभिनव प्रयोग दुनिया भर के शीर्ष वैज्ञानिकों के भौतिकी पर ज्ञान को व्यापक प्रसारित करने का चल रहा है। इसके तहत ब्रह्मांड के बुनियादी स्वरूप के बारे में, भौतिकी के जटिल शास्त्र के बारे में  जानकारी हासिल की जा सकती है और वह भी पूरी तरह से मुफ्त में।

एक यूट्यूब चैनल के जरिए दुनिया के शीर्ष भौतिकी वैज्ञानिकों के लेक्चर वीडियो पर देखे जा सकते हैं। यह पहल ज्ञान पिपासु छात्रों के लिए जबर्दस्त वरदान साबित है। इसमें दुनिया के अव्वल वैज्ञानिक फीजिक्स से जुड़े छात्रों के पास पहुंचने की जबर्दस्त संभावना है।

ऐसा वैज्ञानिकों की पहल पर किया गया है ताकि विज्ञान में छात्रों की दिलचस्पी को बनाए रखी जा सके। यह वीडियो के जरिए क्लासेस के रूप में छात्रों से रिश्ता जोड़ते हैं। इसमें भौतिकी यानी फीजिक्स के क्षेत्र में जितने संभव शीर्ष वैज्ञानिक हैं उन्हें एक प्लेटफॉर्म पर लाया गया है।

इसमें बेसिक फीजिक्स के क्षेत्र में यूनीवसिर्टी ऑफ कैलिफोर्निया के प्रो. माइकल डेनिन, यूनिर्वसिटी ऑफ कैलिफोर्निया के प्रो. माइकल स्माई और बरकले के प्रो. रिचर्ड मुल्लर के लेक्चर बहुत लोकप्रिय है।

क्लासिकल मैकेनिक्स के क्षेत्र में भारत के मद्रास आईआईटी के फिजीक्स विभाग के प्रो. वी, बालाकृष्णन और स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रो. लेयोनार्ड का लैक्चर छात्रों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रहे हैं। भारत में विज्ञान प्रसार में वैज्ञानिक एस.वैंकट का कहना है कि अगर हम वाकई में सच्चा और अच्छा विज्ञान छात्रों में लोकप्रिय ढंग से ले जाना चाहते हैं, तो इसी तरह के प्रयोगों की जरूरत है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad