Advertisement

अर्णब गोस्‍वामी के खिलाफ टाइम्‍स ग्रुप ने दर्ज कराई कंटेंट चोरी की शिकायत

टाइम्‍स नाउ न्‍यूज चैनल चलाने वाली बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड (बीसीसीएल) ने रि‍पब्लिक टीवी के अर्णब गोस्‍वामी पर कंटेंट चोरी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। बीसीसीएल ने अपने पूर्व सहयोगी गोस्‍वामी पर आरोप लगाया है कि उन्‍होंने हाल ही में प्रसारित लालू प्रसाद यादव और शशि थरुर की फोन रिकार्डिंग टाइम्‍स नाउ से चुराई है।
अर्णब गोस्‍वामी के खिलाफ टाइम्‍स ग्रुप ने दर्ज कराई कंटेंट चोरी की शिकायत

गौरतलब है कि अर्णब गोस्‍वामी ने रिपब्लिक न्‍यूज चैनल की लांचिंग वाले दिन लालू प्रसाद यादव और डॉन शहाबुद्दीन के बीच बातचीत की फोन रिकॉर्डिंग प्रसारित कर खूब चर्चा बटोरी थी। बीसीसीएल की शिकायत के मुताबिक दोनों फोन रिकॉर्डिंग उस समय की है जब गोस्‍वामी और प्रेमा श्रीदेवी टाइम्‍स नाउ में कार्यरत थे।         

बीसीसीएल ने यह शिकायत मुंबई में आजाद मैदान पुलिस थाने में दर्ज कराई है। आजाद मैदान एसएचओ ने आउटलुक को शिकायत की पुष्टि करते हुए कहा कि मंगलवार को हमें इस मामले में शिकायत मिली है।

दी इकोनोमिक्‍स टाइम्‍स में छपी खबर के मुताबिक बीसीसीएल की तरफ से अर्णब गोस्‍वामी और उनकी सहयोगी प्रेमा श्रीदेवी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। बीसीसीएल के आरोप के मुताबिक अर्णब गोस्‍वामी और प्रेमा श्रीदेवी ने जानबूझकर अपने हित में टाइम्‍स नाउ का कंटेंट चुराया है।

आउटलुक ने अर्णब गोस्‍वामी की सहयोगी प्रेमा श्रीदेवी से बात की तो उन्‍होंने कहा, ‘’हमें ऐसी किसी शिकायत की कोई जानकारी नहीं है। रिपब्लिक टीवी स्‍वतंत्र पत्रकारिता पर यकीन रखता है और हम सुनंदा पुष्‍कर मामले की सच्‍चाई सामने लाएंगे’’।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad