शिबू सोरेन ने 1965 और 1970 के बीच धनकटनी आंदोलन (फसल जब्ती आंदोलन) शुरू किया। उस आंदोलन में आदिवासी नौजवानों के जत्थों ने साहूकारों से पूछे बिना आदिवासी जमीन पर उगाई गई फसलों की कटाई की
पाकिस्तान के सियासी हुक्मरानों और उनके फौजी आकाओं को यह समझना पड़ेगा कि अब किसी सुपर पॉवर के लिए जंग जीतने की खातिर परमाणु बम से ज्यादा डॉलर बम मुफीद है