Advertisement

प्रकृति से प्रेरित मंदिरा की साड़ियां

दो साल पहले फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में कदम रख चुकीं मशहूर अभिनेत्री और टीवी प्रस्तोता मंदिरा बेदी ने इस बार अपने ही शहर दिल्ली में सर्दियों के लिए साड़ियों का अपना पहला संग्रह पेश किया है।
प्रकृति से प्रेरित मंदिरा की साड़ियां

मंदिरा बेदी गुनगुनी सर्द हवाओं, शरद ऋतु की हल्की सिहरन और त्योहारों के विविध रंगों से प्रेरित होकर सर्दियों के लिए साड़ियों का अपना खास नया संग्रह लेकर आई हैं। इस संग्रह में लगभग सभी तरह की डिजाइनें हैं। मंदिरा कहती हैं, ‘जब मैंने साड़ियां बनाना शुरू की थीं, तब इसमें ज्यामितीय आकृतियां का प्रयोग अधिक होता था। अब मेरी साड़ियों में पट्टियां, त्रिकोण की डिजाइन अधिक होती है। मैंने अपने संग्रह में इन्हें तो बरकरार रखा है, लेकिन इस बार कुछ अलग करने की कोशिश की है। इस बार हमने प्रकृति को आजमाया है।’ 

16 साड़ियों में से हर डिजाइन अपने आप में अलग है। कुछ में ग्राफिक डिजाइन और पारंपरिक शिल्प का फ्यूजन है तो अन्य में प्रकृति एवं यातायात चिन्हों का भी उपयोग किया गया है। यह विचार उन्हें तब आया जब वह अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए जाते समय सड़क पर यातायात के संकेत देखतीं थीं। बस इसी से प्रेरणा ले कर उन्होंने दो साड़ियों में इन संकेतों को इस्तेमाल कर लिया। इस कलेक्शन में कुल 16 साड़ियां हैं। इसमें से चार प्रकृति से प्रेरित हैं, जिसमें पत्तियां, बेल और फूलों की आकृतियों का प्रयोग किया गया है। कुछ साड़ियों में सिर्फ ज्यामितीय आकृतियां का प्रयोग किया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad