Advertisement

कई बड़ी बीमारियों का इलाज हुआ सस्ता, 51 दवाओं के रेट 53 फीसदी तक घटाए गए

मरीजो को बड़ी राहत देते हुए राष्ट्रीय दवा मूल्य नियामक (एनपीपीए) ने 51 आवश्यक दवा फार्मूलेशन के दाम तय...
कई बड़ी बीमारियों का इलाज हुआ सस्ता, 51 दवाओं के रेट 53 फीसदी तक घटाए गए

मरीजो को बड़ी राहत देते हुए राष्ट्रीय दवा मूल्य नियामक (एनपीपीए) ने 51 आवश्यक दवा फार्मूलेशन के दाम तय किये हैं। इनमें कैंसर, दर्द, दिल और त्वचा संबंधी समस्याओं के इलाज में काम आने वाली दवाएं शामिल हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इन दवाओं के दाम छह से 53 प्रतिशत तक कम किए गए हैं।

अलग से जारी अधिसूचना में एनपीपीए ने कहा है कि उसने 13 फॉर्मूलेशन के अधिकतम दाम अधिसूचित कर दिए हैं जबकि 15 अन्य दवाओं के दाम में संशोधन किया जा रहा है। एनपीपीए ने कहा कि कहा कि 23 आवश्यक दवाओं की खुदरा कीमतों को भी अधिसूचित किया गया है।

जिन दवाओं के दामों का अधिकतम मूल्य तय किया गया है उनमें कोलोन या रेक्टल कैंसर के इलाज में काम आने वाली दवा ओक्सालिप्लेटिन (इंजेक्शन 100 एमजी), जापानी बुखार के इलाज में काम आने वाली दवा और मीजल्स रूबेला वैक्सीन शामिल हैं।

साथ ही मलेरिया में काम आने वाली क्लोरोक्वीन, बैक्टीरियल इनफेक्शन में काम आने वाली कोफ्रियॉक्सिन, दर्द में काम आने वाली मॉर्फिन, ग्लूकोज इंजेक्शन और दिल की बीमारी में काम आने वाली फ्यूरोसेमाइड भी शामिल है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad