Advertisement
Home रहन-सहन फिटनेस फंडा मांडविया ने भारत बायोटेक के नेजल कोविड टीके ‘इनकोवैक’ को ‘लांच’ किया

मांडविया ने भारत बायोटेक के नेजल कोविड टीके ‘इनकोवैक’ को ‘लांच’ किया

आउटलुक टीम - JAN 27 , 2023
मांडविया ने भारत बायोटेक के नेजल कोविड टीके ‘इनकोवैक’ को ‘लांच’ किया
मांडविया ने भारत बायोटेक के नेजल कोविड टीके ‘इनकोवैक’ को ‘लांच’ किया
ट्विटर/एएनआई
आउटलुक टीम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत बायोटेक के नेजल कोविड टीके ‘इनकोवैक’ को लांच किया।

नाक के जरिये दिये जा सकने वाले दुनिया के पहले भारत निर्मित टीके को मांडविया के आवास पर लांच किया गया। नेजल टीके ‘बीबीवी154’ को हीट्रोलोगस बूस्टर खुराक के रूप में वयस्कों में सीमित उपयोग के लिए नवंबर में भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) की मंजूरी मिली थी।

भारत बायोटेक के पहले जारी एक बयान के अनुसार ‘इनकोवैक’ की कीमत निजी क्षेत्र के लिए 800 रुपये और भारत सरकार तथा राज्य सरकारों को आपूर्ति के लिए 325 रुपये है। हीट्रोलोगस बूस्टर खुराक में प्राथमिक खुराक से अलग बूस्टर खुराक दी जा सकती है।

हैदराबाद से संचालित कंपनी ने एक बयान में कहा था कि तीन चरणों में क्लीनिकल परीक्षणों में इस टीके के सफल परिणाम आये।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से

Advertisement
Advertisement