Advertisement

कल से 100 रुपए लीटर बिकेगा दूध, हरियाणा में खाप पंचायत का फैसला

हरियाणा के हिसार में एक खाप पंचायत ने रविवार को केंद्र के कृषि कानून और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का...
कल से 100 रुपए लीटर बिकेगा दूध, हरियाणा में खाप पंचायत का फैसला

हरियाणा के हिसार में एक खाप पंचायत ने रविवार को केंद्र के कृषि कानून और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का विरोध करने का फैसला लिया है। इस विरोध में उन्होंने सरकारी सहकारी समितियों को 100 रुपये प्रति लीटर दूध बेचने का निर्णय लिया है।

नारनौंद में अपने प्रमुख रामनिवास की अध्यक्षता में आयोजित सतरोल खाप की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान खाप पंचायत (सामुदायिक न्यायालय) के एक नेता फूल कुमार पेटवार ने कहा कि डेयरी किसानों को 1 मार्च से बढ़े हुए मूल्य पर प्रति लीटर दूध बेचने के लिए कहा गया है।

उन्होंने आगे बताया कि खाप ने आज यह निर्णय लिया जिसमें हमने किसानों को सरकारी सहकारी समितियों को 100 रुपये प्रति लीटर की दर से दूध बेचने के लिए कहा है। आम आदमी के लिए यह 55 रुपये से 60 रुपये प्रति लीटर के बीच बेचा जाएगा।

खाप पंचायत का कहना है कि डीजल की बढ़ती कीमतों से किसानों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। किसान न केवल फसलों को उगाते हैं, बल्कि वे जानवरों का भी पालन-पोषण करते हैं, जो दूध का उत्पादन करते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad