Advertisement

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2487 नए मामले, 89 मौतें; दिल्ली में भी 1295 नए केस

भले ही सरकार ने लॉकडाउन में रियायतें देकर आम जनजीवन को पटरी पर लाने की घोषणा की है लेकिन कोरोना मरीजों...
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2487 नए मामले, 89 मौतें; दिल्ली में भी 1295 नए केस

भले ही सरकार ने लॉकडाउन में रियायतें देकर आम जनजीवन को पटरी पर लाने की घोषणा की है लेकिन कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।  देश में नए मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 86 हजार से अधिक हो गया है जबकि 5,268 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में हालात और बुरे होते जा रहे हैं।

covid19india.org के अनुसार,कोरोना के मामले 1,86,186 पहुंच गए हैं। जबकि 5,268 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 92,141 है। हालांकि  88,769 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में 2487 नए मामले

महाराष्ट्र में आज 2487 नए कोविड19 मामले सामने आए और 89 मौतें हुई हैं; राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 67,655 हो गई है। मरने वालों की संख्या 2286 है। वहीं मुंबई के धारावी इलाके में आज 38 नए कोविड19 पॉजिटिव मामले सामने आए, जिसमें कुल पॉजिटिव केस 1771 हैं। मरने वालों की संख्या 71 है।

दिल्ली में 13 मौतें, 1295 मामले

दिल्ली में आज 13 मौतें और 1295 नए कोविड19 मामले दर्ज किए गए, दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 19844 हो गई है,अब तक 473 लोगों की मौत हुई है।

राजस्थान में 214 नए मामले

आज शाम 8.30 बजे तक कुल 214 कोविड19 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 8831 हो गई है।

गुजरात में 31 मौतें

पिछले 24 घंटों में कोरोना से गुजरात में 31 मौतें हुई हैं और 438 नए कोविड19 मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना मामलों की कुल संख्या अब 16,794 है।

तमिलनाडु में 1149 नए केस

आज तमिलनाडु में 1,149 नए कोरोना मामले मिले हैं और 13 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 22,333 है और मरने वालों की संख्या 173 है।

पंजाब में 30 नए केस

पंजाब में 30 नए कोविड19 मामले रिपोर्ट किए गए हैं, पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2263 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 231 है।

पश्चिम बंगाल में 8 मौतें

पिछले 24 घंटों में राज्य में 8 मौतें और 371 नए कोविड19 मामले सामने आए। राज्य में कुल मामले 5,501 हो गए हैं और मरने वालों का आंकड़ा 245 है।

केरल में 61 नए मामलों की पुष्टि

केरल में आज 61 नए कोविड19 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 20 विदेश से लौटे हैं, 37 अन्य राज्यों से लौटे हैं और 4 संपर्क से संक्रमित हुए हैं। कुल सक्रिय मामले 670 हैं।

कर्नाटक में 299 नए मामले

कर्नाटक में 30 मई की शाम 5 बजे से 31 मई की शाम 5 बजे तक 299 नए कोविड19 मामले दर्ज किए गए; पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 3221 हो गई है, 2 मौतों के बाद मौत का आंकड़ा 51 पर है।

उत्तराखंड में 53 नए मरीज

उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस के 53 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 802 है।

असम में और 56 संक्रमित

असम में आज कोरोना वायरस के 56 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,272 है, इसमें 163 डिस्चार्ज हो चुके मामले, 1,102 सक्रिय मामले और 4 मौतें शामिल हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad