Advertisement

कोरोना वायरस: देश में एक दिन में ठीक हुए सबसे ज्यादा 56,110 मरीज, रिकवरी रेट हुआ 70%

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय...
कोरोना वायरस: देश में एक दिन में ठीक हुए सबसे ज्यादा 56,110 मरीज, रिकवरी रेट हुआ 70%

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी दी कि बीते 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं। सरकार की ओर से बताया गया कि बीते एक दिन में देश में 56,110 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश के रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी हुई है। फिलहाल देश का रिकवरी रेट 70 प्रतिशत के पास पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह भी बताया गया कि बीते दिन देश में अब तक की सबसे ज्यादा जांच की गईं। देश में मंगलवार को 7 लाख 33 हजार 449 लोगों की जांच की गई है।

बता दें भारत में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के 60,963 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 23 लाख के पार हो गई। देश में 16,39,599 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। संक्रमण के संबंध में जारी आंकड़ों के अनुसार,  देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,29,638 हो गए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 834 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 46,091 हो गई। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार हो गई थी।

बता दें मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया था कि देश में कोविड-19 से होने वाली मौतों की दर 1.99 प्रतिशत हो गई है जो कि अब तक कि सबसे कम है।

मुंबई में संक्रमितों की संख्या 1.26 लाख के पार

देश में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित 6,43,948 लोगों यानी अब तक संक्रमित पाए गए लोगों में से 27.64 प्रतिशत लोगों का उपचार चल रहा है। आईसीएमआर के अनुसार, देश में 11 अगस्त तक कुल 2,60,15,297 नमूनों की जांच की गई, जिसमें से मंगलवार को 7,33,449 नमूनों की जांच की गई।

बता दें कि देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 11,088 नए मामले सामने आए थे जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 5,48,313 हो गई जबकि 256 और रोगियों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में अब तक 18,306 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं मुंबई में कुल मामलों की संख्या 1 लाख 26 हजार का आंकड़ा पार कर गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad