Advertisement

वर्ल्ड कप: पाक कोच आर्थर का दावा, भारत से हारने के बाद खुदकुशी करना चाहता था

पाकिस्तान के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने कहा है कि मौजूदा क्रिकेट वर्ल्ड कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से...
वर्ल्ड कप: पाक कोच आर्थर का दावा, भारत से हारने के बाद खुदकुशी करना चाहता था

पाकिस्तान के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने कहा है कि मौजूदा क्रिकेट वर्ल्ड कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से उनकी टीम की हार के बाद वह इतने टूट चुके थे कि खुदकुशी करना चाहते थे। पाकिस्तानी टीम को भारत से 89 रन से मिली हार के बाद मीडिया, प्रशंसकों और पूर्व क्रिकेटरों से काफी आलोचना झेलनी पड़ी।

आईएनएस के मुताबिक, आर्थर ने कहा ,'पिछले रविवार को मैं आत्महत्या करना चाहता था।' उन्होंने कहा, 'पर यह सिर्फ एक मैच में प्रदर्शन था। यह इतनी तेजी में हुआ। आप एक मैच जीतते हैं और एक हारते हैं। यह विश्व कप है। मीडिया से आलोचना, लोगों की अपेक्षाएं और फिर आपके सामने वजूद बनाए रखने का सवाल। हमने सब कुछ झेला।'

सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार पाकिस्तान

पाकिस्तान ने अगले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार रखा है। आर्थर ने कहा कि उनकी टीम बाकी सारे मैच जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा, 'हम अपने खिलाड़ियों को बारंबार यही कहते हैं कि यह बस एक मैच था। हमें आगे अच्छा खेलना है।'

पॉइंट टेबल में सातवें पायदान में पाक

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के अभी तक 6 मैचों में कुल 5 पॉइंट हैं। वह पॉइंट टेबल में अभी सातवें पायदान पर है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे अपने बचे हुए सभी तीनों मैच जीतने होगे। पाकिस्तान का अगला मुकाबला बुधवार को न्यू जीलैंड से है। उसके बाद शनिवार को उसे अफगानिस्तान और 5 जुलाई को बांग्लादेश से भिड़ना है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad