Advertisement

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किस किस को मिला मौका

भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी और इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड...
ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किस किस को मिला मौका

भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी और इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए कुल 32 खिलाड़ियों का चयन किया है। सभी खिलाड़ी आईपीएल 2020 के समापन के बाद यूएई से ही एकसाथ ऑस्‍ट्रेलिया रवाना होंगे।

बता दें कि बीसीसीआई ने तीनों प्रारूपों (वनडे, टी20आई और टेस्‍ट) के लिए टीम की घोषणा की। विराट कोहली तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्‍तान होंगे। बता दें कि सुनील जोशी की अध्‍यक्षता वाली चयन समिति ने अपने कार्यकाल में पहली बार टीम चयन किया है। टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी इस समय यूएई में हैं और आईपीएल खेल रहे हैं। आईपीएल का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा और उम्मीद है कि इसके दो से तीन दिनों के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी।

टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर, अजिंक्य (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज

वनडे टीम: विराट कोहली (कैप्टन), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उप-कप्तान & विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर

टी20 टीम: विराट कोहली (कैप्टन), शिखर, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप-कप्तान & विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती

यहां देखें पूरी लिस्ट-

https://www.bcci.tv/articles/2020/news/147414/team-india-s-t20i-odi-and-test-squads-for-tour-of-australia-announced

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad