Advertisement

इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तैयार, शिविर कैंप के लिए सरकार से मांगेगा मंजूरी

कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जुलाई में अपनी टीम के इंग्लैंड...
इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तैयार, शिविर कैंप के लिए सरकार से मांगेगा मंजूरी

कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जुलाई में अपनी टीम के इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए शिविर आयोजित करने की सरकार से मंजूरी मांगेगा। पीसीबी के आला अधिकारी शिविर की तैयारियों की योजना बनाने में मसरूफ है जबकि पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ''कई विकल्पों पर विचार किया जा रहा हैलेकिन सबसे अहम यह है कि बोर्ड को सरकार से मंजूरी मिले।''

हाई परफॉर्मेंस सेंटर में शिविर लगाना चाहता है

बोर्ड लाहौर स्थित हाई परफॉर्मेंस सेंटर में शिविर लगाना चाहता हैलेकिन वहां एक समय में 20 खिलाड़ियों के रहने की सुविधा नहीं है। अधिकारी ने कहा, ''मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक कम से कम 25 खिलाड़ियों को शिविर में चाहते हैं और सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इससे पहले बोर्ड को सेंटर पर जैविक सुरक्षित माहौल तैयार करना होगा ताकि सभी सुरक्षित रहें।''

शिविर का इंतजाम करना पीसीबी के लिए सिरदर्द बन गया है

बोर्ड के एक सूत्र के मुताबिक बोर्ड की योजना 30 से 35 खिलाड़ियों को शिविर के लिए आमंत्रित करने की थीजिसमें से 25 खिलाड़ियों को जुलाई/अगस्त में होने वाले संभावित इंग्लैंड दौरे के लिए चुना जाताजहां पाकिस्तान को तीन टेस्ट और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं।

सूत्र ने कहा, ''शिविर के आयोजन का इंतजाम करना पीसीबी के लिए सिरदर्द बन गया हैक्योंकि लाहौर की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में तीस से अधिक खिलाड़ियों के साथ अधिकारियों को ठहराने की सुविधा नहीं है।'' सूत्र ने कहा कि मिसबाह और बोर्ड सहमत हैं कि सभी खिलाड़ी एक ही समय में सुरक्षित स्थान पर जाएंगे और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम के रवाना होने तक वहीं रहेंगे। सूत्र ने कहा, ''विचार यह है कि खिलाड़ी एनसीए में रहेंगे और समूहों में ट्रेनिंग करेंगे और अकादमी की सुविधाओं का इस्तेमाल ट्रेनिंग और नेट अभ्यास के लिए करेंगे। लेकिन समस्या इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों और अधिकारियों को एक साथ ठहराने की है।''

एसी है कोरोना के कारण दुनिया भर की हालत

पाकिस्तान में अभी तक कोरोनावायरस संक्रमण के 85,000 से अधिक मामले आ चुके हैं जबकि ब्रिटेन में दो लाख 70 हजार का आंकड़ा पार हो चुका है। कोरोनावायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 66 लाख के पार पहुंच चुका है। वहींमहामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या लाख 89 हजार से अधिक हो गई है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad