Advertisement

महंगाई, जीएसटी पर बहस की इजाजत क्यों नहीं दे रही सरकार: संसद में हंगामे पर बोली कांग्रेस

संसद में गतिरोध के बीच कांग्रेस ने मंगलवार को पूछा कि जब पूरा विपक्ष इसकी मांग कर रहा है तो सरकार...
महंगाई, जीएसटी पर बहस की इजाजत क्यों नहीं दे रही सरकार: संसद में हंगामे पर बोली कांग्रेस

संसद में गतिरोध के बीच कांग्रेस ने मंगलवार को पूछा कि जब पूरा विपक्ष इसकी मांग कर रहा है तो सरकार महंगाई और जीएसटी पर तत्काल बहस की अनुमति क्यों नहीं दे रही है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि नियम 267 के तहत विमुद्रीकरण, जम्मू-कश्मीर और कृषि संकट के मुद्दों पर अतीत में कई बार बहस हो चुकी है। उन्होंने पूछा, "संपूर्ण विपक्ष मूल्य वृद्धि और जीएसटी पर राज्यसभा में नियम 267 के तहत तत्काल बहस की मांग कर रहा है।

मूल्य वृद्धि और जीएसटी पर तत्काल चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष द्वारा जारी विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर संसद के दोनों सदन किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को करने में विफल रहे हैं, जबकि अन्य सभी कार्यों को अलग रखा गया है।

सरकार का दावा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कोविड-19 से उबरने और वापस आने के बाद वह इस पर चर्चा करेगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad