Advertisement

नेपाल के रास्ते तीन पाकिस्तानी आतंकी घुसे बिहार में, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

बिहार पुलिस मुख्यालय ने 28 अगस्त को हाई अलर्ट जारी किया है। खुफिया इनपुट के आधार पर जानकारी मिली है कि...
नेपाल के रास्ते तीन पाकिस्तानी आतंकी घुसे बिहार में, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

बिहार पुलिस मुख्यालय ने 28 अगस्त को हाई अलर्ट जारी किया है। खुफिया इनपुट के आधार पर जानकारी मिली है कि जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन पाकिस्तानी आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए हैं। इन आतंकियों की पहचान हसनैन अली (रावलपिंडी), अदल हुसैन (उमरकोट) और मुहम्मद उस्मान (भावलपुर) के रूप में की गई है। ये तीनों अगस्त के दूसरे हफ्ते में काठमांडू पहुंचे थे और बीते सप्ताह बिहार में प्रवेश कर गए। पुलिस ने इनके नाम, फोटो और पासपोर्ट डिटेल सभी जिलों को भेजकर सतर्कता बढ़ाने और पहचान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

चुनावी माहौल को देखते हुए पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, होटल और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), रेलवे सुरक्षा बल और एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें।

बिहार पुलिस ने आतंकियों की गिरफ्तारी में मददगार सूचना देने वालों के लिए 50,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया है। खुफिया एजेंसियों का मानना है कि नेपाल की खुली सीमा लंबे समय से आतंकी गतिविधियों के लिए आसान रास्ता रही है और यही वजह है कि इस बार भी इसका इस्तेमाल किया गया। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई है।

प्रदेश भर में अलर्ट की स्थिति है और सभी जिलों को चौकन्ना रहने का आदेश दिया गया है। बिहार पुलिस का कहना है कि सुरक्षा तंत्र पूरी तरह सक्रिय है और जनता से भी सहयोग की अपेक्षा की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad