Advertisement

गांधी जयंती के अवसर पर भी नहीं साफ हुआ आगरा, सफाईकर्मियों के हड़ताल से शहर में जमा हुआ 22 मीट्रिक टन कचरा

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीते 14 सितंबर को हुई वारदात और गैंगरेप पीड़िता की 29 सितंबर को मौत के बाद से...
गांधी जयंती के अवसर पर भी नहीं साफ हुआ आगरा, सफाईकर्मियों के हड़ताल से शहर में जमा हुआ 22 मीट्रिक टन कचरा

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीते 14 सितंबर को हुई वारदात और गैंगरेप पीड़िता की 29 सितंबर को मौत के बाद से प्रदेश के साथ-साथ देश के कई हिस्सों में राज्य सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में आगरा में गांधी जयंती के अवसर पर भी शहर का कूड़ा नहीं उठाया गया। 

दरअसल, सफाईकर्मी उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते तीन दिनों से सफाई व्यवस्था ठप होने की वजह से शहर में 22 मीट्रिक टन कचरा जमा हो गया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 151वीं जन्मदिन पर एक तरफ जहां पूरा देश फिर से स्वच्छता का संकल्प किया वहीं, आगरा का नजारा कुछ और रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी कर्मचारी छुट्टी पर चले गए हैं।

देश में कोरोना का संकट भी है। लेकिन कर्मचारियों के काम पर न लौटने की वजह से अस्पताल और सड़क पर कचरा फैला पड़ा है। एमजी रोड और एमजी रोड 2 पर भी कचरा जमा हो गया है। तीनों से न तो शहर की सफाई हुई है और न हीं कचरा उठाया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad