Advertisement

उत्तर प्रदेश: मुर्गी के नाम पर दो पक्षों में विवाद, एक की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में महज मुर्गी मारने के नाम पर दो पक्षों में हिंसा का मामला सामने आया है। इस दौरान एक युवक की मौत भी हो गई।
उत्तर प्रदेश: मुर्गी के नाम पर दो पक्षों में विवाद, एक की मौत

प्रतापगढ़ से 70 किलोमीटर दूर टिकरिया बुजुर्ग गांव में एक मुर्गी के नाम पर जमकर हिंसा हुई। शनिवार को मुर्गी को मारने से विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ लोगों ने एक युवक को बुरी तरह से पीटा, जिससे उसकी जान भी चली गई।

क्या था मामला?

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बसंत लाल के अनुसार मोहम्मद रेहान (35) टिकरिया बुर्जुग गांव मे अंडा-मुर्गी की दुकान चलाता था। शनिवार सुबह मुर्गी को मारने की वजह से उसकी और उसके पड़ोसी मोहम्मद मुस्लिम के बीच मारपीट हो गयी। इस दौरान रेहान लाठी- डंडे की चोट से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों के विरूद्ध हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।पुलिस के अनुसार रेहान की पत्नी की शिकायत पर मोहम्मद मुस्लिम, उसकी बेटी और बेटे सहित चार आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad