Advertisement

उत्तर प्रदेश: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और टैंकर की भिड़ंत, आठ लोगों की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को एक बस और पौधों की सिंचाई कर रहे पानी के टैंकर के बीच टक्कर हो गई,...
उत्तर प्रदेश: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और टैंकर की भिड़ंत, आठ लोगों की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को एक बस और पौधों की सिंचाई कर रहे पानी के टैंकर के बीच टक्कर हो गई, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई और लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए।

कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर करीब दो बजे सकरावा क्षेत्र में उस समय हुई जब बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। उन्होंने बताया, "दुर्घटना में आठ यात्रियों की मौत हो गई तथा करीब एक दर्जन घायल यात्रियों का इटावा जिले के निकट सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।"

उन्होंने बताया कि अन्य यात्रियों को, जो घायल नहीं हुए, दूसरी बस से उनके गंतव्य स्थान भेज दिया गया। दुर्घटना के समय वहां से गुजर रहे जल शक्ति राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने घायलों को बचाने और उन्हें अस्पताल पहुंचाने में सहायता करने के लिए अपना काफिला रुकवाया।

सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया, "वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और उन्हें घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।"

उन्होंने कहा, "यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हमें सड़कों पर अधिक सावधान रहने और यातायात नियमों, सुरक्षा उपायों का पालन करने की आवश्यकता है।"

घायल यात्रियों से बातचीत का हवाला देते हुए मंत्री ने कहा कि बस चालक शायद नींद में था और इसी वजह से यह दुर्घटना हुई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad