Advertisement

यूपी: अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस, साइकिल पर ले जाना पड़ा मासूम का शव

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में मानवता एक बार फिर शर्मसार हुई। जिला अस्पताल में शव वाहन न मिलने के कारण मामा को सात महीने की भांजी का शव साइकिल पर ही घर लाना पड़। लगातार बढ़ती इस तरह की घटनाएं व्यवस्था की संवेदनहीनता को उजागर करती हैं।
यूपी: अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस, साइकिल पर ले जाना पड़ा मासूम का शव

पीटीआई की खबर के अनुसार यूपी के कौशाम्बी स्थित जिला अस्पताल में कथित तौर पर शव वाहन नहीं मिलने से सात महीने की मासूम बच्ची के शव को साइकिल से ही घर ले जाने का मामला सामने आया है।


मंझनपुर तहसील क्षेत्र के मलाक सददी गांव निवासी अनंत कुमार मजदूरी करते हैं। उनकी सात महीने की मासूम बेटी उल्टी दस्त से पीडित थी। मासूम को उसके मामा ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मामला बृजमोहन का आरोप है कि अस्पताल ने शव वाहन नहीं उपलब्ध कराया, जिसकी वजह से वह भांजी के शव को साइकिल से ही गांव लेकर जाना पड़ा।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके उपाध्याय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। उन्होंने जांच शुरू करने की बात कही है। जांच की रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad